बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय से गढ़मऊ झील तक निकाली गई पर्यटन साइकिल रैली

0
391

झाँसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान द्वारा मनाये जा रहे विश्व पर्यटन सप्ताह समारोह के अंतर्गत गढ़मऊ झील को पर्यटक स्थल के रूप प्रचारित प्रसारित करने के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमे पर्यटन एवं होटल प्रबंधन व एनसीसी कैडेट सहित अन्य विभागों के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिटी मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव, इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन के भूतपूर्व निदेशक धरमबीर सिंह गुलिया, प्रो० एसपी सिंह, परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर व आईटीएचएम के निदेशक प्रो० सुनील काबिया ने बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। गढ़मऊ पहुंचकर सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता अभियान चलाया और संकल्प लिया कि वे सभी अपने धरोहरों व प्राकृतिक संसाधनों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगे। मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि गढ़मऊ झील का विकास जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है। शीघ्र ही यहाँ पर्यटन सम्बन्धी सुविधाएँ विकसित की जाएँगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का पर्यटन एवं होटल पर्यटन संस्थान इस क्षेत्र के पर्यटन विकास हेतु अनुकरणीय प्रयास कर रहा है। यहाँ से प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं में पर्यटन एवं आतिथ्य सत्कार के विकास हेतु असाधारण क्षमतायें हैं। रैली के संयोजक हेमंत चंद्रा ने बताया कि साइकिल रैली से ना सिर्फ इस प्रकार के जनजागरण एवं आम जनमानस का ध्यान आकृष्ट कराने में प्रभावी है। अपितु ऐसी गतिविधियाँ छात्र-छात्राओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में भी सहायक होती हैं। रैली में प्रतिभागी रहे विश्वविद्यालय में अध्ययनरत कई अन्य जनपदों के छात्रों ने पहली बार गढ़मऊ झील देखा। उन्होंने कहा कि वो सभी अपने मित्रों को इस जगह के बारे में बतायेंगे व भविष्य में पिकनिक आदि के उद्देश्य से यहाँ जरुर आयेंगे। कार्यक्रम सचिव डॉ संजय निभोरिया ने साइकिल रैली के सफल आयोजन हेतु सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पर प्रो अपर्णा राज, प्रो देवेश निगम, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ सुधीर द्विवेदी, रमेश चंद्रा, डॉ जीके श्रीनिवासन, आशीष सेठ, डॉ प्रणव भार्गव, सत्येन्द्र चौधरी, राजीव बबेले, संदीप वर्मा, मेधा जायसवाल, जयकिशन पुरोहित, अंकुर चाचरा, अभिषेक जोशी, निशांत पुरवार, मुकुल खरे, 56 वीं वाहिनी एनसीसी के हवलदार मेजर वार्यम सिंह, गौरी फाउंडेशन के राहुल द्विवेदी, आयुष सक्सेना, रंजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY