छात्रवृत्ति सहित अन्‍य योजनाओं का लाभ लेने के लिए करें ऑनलाईन आवेदन

0
324

झाँसी। निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार भारत सरकार द्वारा संचालित प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम मीन्स एवं बेगम हजरत महल छात्रवृत्ति योजनाओं में संशोधित समय-सारणी आन लाईन आवेदन हेतु क्रियान्वयन किया जायेगा।
प्री-मैट्रिक योजना हेतु छात्र/छात्राओं द्वारा नवीन एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति हेतु आनलाईन आवेदन करने की तिथि 15 नवम्बर 2022, पोस्ट-मैट्रिक योजना हेतु छात्र/छात्राओं द्वारा नवीन एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति हेतु आनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर 2022 तक, मेरिट-कम-मीन्स योजना हेतु छात्र/ छात्राओं द्वारा नवीन एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति हेतु आनलाईन आवेदन करने की तिथि 30 नवम्बर 2022 तक, बेगम हजरत महल योजना हेतु छात्र/छात्राओं द्वारा नवीन एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति हेतु आनलाईन आवेदन करने की तिथि 15 नवम्बर 2022 तक।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौ0 तारिक ने अवगत कराया है कि जनपद के समस्त विद्यालयों में अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग के सभी पात्र छात्र/छात्रा केन्द्रपुरोनिधानित छात्रवृत्ति की वेबसाइट www.scholarships.gov.in पर जाकर तत्काल अपना आवेदन ऑनलाइन करना सुनिश्चित करें तथा साथ ही समस्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि सभी शिक्षण संस्थान निर्धारित अन्तिम तिथि के अन्दर समस्त पात्र छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन पत्र को नेशनल स्कालरशिप पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर अपने इंस्टीटयूट लागिन पासवर्ड से अधोहस्ताक्षरी के लॉगिन पर तत्काल अग्रसारित करते हुये सत्यापित हार्ड कापी एवं समस्त अभिलेखों की हार्ड कापी आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति, फीस रसीद इत्यादि के साथ एक प्रति अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध करवायें जिससे कि अधोहस्ताक्षरी के लॉगिन पर प्राप्त पात्र छात्र / छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन को अग्रसारित किया जा सके। शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन को ऑन लाइन अग्रसारित न करने की दशा में किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा तथा संस्थान स्तर से ऑनलाइन अग्रसारित पात्र छात्र/छात्राओं की हार्डकापी अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में प्राप्त न होने की दशा में अधोहस्ताक्षरी के लागिन से सभी आवेदनों को निरस्त कर दिया जायेगा, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य का होगा।

LEAVE A REPLY