रेलवे कर्मचारी व पेंशनर यदि चाहते हैं निजी अस्‍पताल में इलाज, तो जल्‍द बनवा लें यूएमआईडी कार्ड

रेलवे कर्मचारी / मरीज / चिकित्सीय लाभार्थी हेतु HMIS एप्लीकेशन सम्बंधित ट्रेनिंग

0
220

झांसी। भारतीय रेल के 705 रेलवे चिकित्सालयों द्वारा HMIS (हॉस्पिटल मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम) का उपयोग प्रारंभ किया जा रहा है। समस्त रेलवे कर्मचारी /मरीज / चिकित्सीय लाभार्थी / रेलवे पेंशनर HMIS का भरपूर लाभ उठा सकें। इस उदेश्य से दस नवम्‍बर को दोपहर तीन बजे से पांच बजे WEBEX/YOU TUBE/फेसबुक लिंक के माध्यम एप्लीकेशन के उपयोग हेतु ट्रेनिंग सेशन रखा गया है। यह ट्रेनिंग सेशन हिंदी तथा इंग्लिश दोनों भाषाओं में प्रसारित किया जायेगा।
सेशन के दौरान HMIS से सम्बंधित बेसिक बातें तथा रेलवे चिकित्सीय लाभार्थियों द्वारा इसके उपयोग की विधि सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। इस दौरान HMIS के विभिन्न मोडयुल्स जैसे पंजीकरण, OPD सुविधा, फार्मेसी सुविधा, लैब टेस्ट, IPD सुविधा आदि सेवाओं को प्राप्त करने की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। मोबाइल एप के प्रयोग से सेल्फ रजिस्ट्रेशन सम्बंधित ट्रेनिग भी प्रदान की जाएगी। सेशन के दौरान क्यू मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से फार्मेसी से दवा लेने और इलाज हेतु लम्बी कतार से बचने के उपाय सहित लैब रिपोर्ट्स आदि देखने के लिए एप का प्रयोग आदि जानकारी सहित सभी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर उक्त सेशन के माध्यम से प्रसारित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के बारे में विडियो सहित पूर्ण जानकारी भी प्रदान की जाएगी, जिससे जानकारी के अभाव में कोई भी जरूरतमंद परेशान न हो और उपलब्ध सुविधाओं का भरपूर लाभ उठा सके। इन सभी सुविधाओं से लाभान्वित होने के लिए सभी लाभार्थियों के पास UMID (यूनीक मेडिकल आइडेंटिटी कार्ड) होना अति आवश्यक है। अतः सभी रेलवे कर्मचारी /मरीज / चिकित्सीय लाभार्थी / रेलवे पेंशनर जल्द से जल्द अपना UMID कार्ड बनवा लें तथा उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठायें।

LEAVE A REPLY