झूलेलाल जयंती : निकला जुलूस, जगह जगह हुआ स्‍वागत

0
1079

झांसी। सिंधी समाज के तत्‍वावधान में रविवार को झूलेलाल जयंती के अवसर पर जुलूस निकाला गया। जूलूस का सिंधी समाज के साथ ही विभिन्‍न संगठनों ने जगह जगह स्‍वागत किया।
जूलुस में दिनेश सिंधी, हरीश हासानी, संजय पटवारी, सुनील नैनवानी, चंद्रप्रकाश नैनवानी आदि शामिल रहे।

इन्‍होंने किया स्‍वागत

जिये मुहिंजी सिंध (वूमेन्‍स विंग) व जिला महिला व्‍यापार मण्‍डल के संयुक्‍त तत्‍वावधान में जिलाध्‍यक्ष श्रीमती कंचन आहूजा की अध्‍यक्षता में सिंधी पर्व चेटीचण्‍ड, झूलेलाल जयंती के अवसर पर मनाया गया। इस दौरान झूलेलाल जयंती पर निकाले गए जुलूस का बड़ा बाजार मालिनों के चौराहे पर फूलमालाओं से स्‍वागत किया गया और जूस, पानी, समोसे व फल आदि प्रसाद के रुप में वितरित किए गए। दोनों विंग की सदस्‍याओं ने मिलकर झूलेलाल की वाहन प्रतिमा पर दीपप्रज्‍जवलित कर प्रार्थना की। इस मौके पर वसुधा, बीना, प्रियंका पारेचा, कनक सहवानी, प्रेरणा सहवानी, ऊषा सेन, कुसुम साहू, रुचि अरोरा, चंदा, वैशाली, राखी, रितिका, माधुरी, आशा, मोनिका, सरिता, सारिका, रानी, महक, ममता, अलका, दीपिका, मीना, मनीला, नंदनी, पुष्‍पा आदि मौजूद रहीं। अंत में महिला व्‍यापार मण्‍डल की महामंत्री रजनी गुप्‍ता, जिये मुहिंजी सिंध की सेक्रेट्री भावना सहजवानी, कोषाध्‍यक्ष आशा कारनानी ने सभी को बधाईयां दीं।

जेसीआई झाँसी ग्रेटर के तत्वावधान में अध्यक्ष अभिनन्दन मोदी की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम संयोजक दिलीप दासानी, अनिल पमनानी के नेतृत्व में जेसीआई की आस्था *मानव की बंधुत्व भावना प्रभु सत्ता से परे है* को चरितार्थ करते हुए झूलेलाल जयंती के उपलक्ष में झूलेलाल साईं की शोभा यात्रा का चंद्र शेखर आज़ाद तिराहे पर शरबत एवं प्रसाद वितरण कर स्वागत किया गया। इस कार्य की सिंधी समाज द्वारा प्रशंसा की गयी, कार्यक्रम में चार्टर अध्यक्ष विजय अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष मनीष कपूर, पियूष आनंद, डॉ ममता दासानी, हिना पमनानी, श्रुति आनंद, डॉ माला अग्रवाल, ममता गर्ग, आशीष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। सचिव राकेश अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।

महिला व्‍यापार मण्‍डल ने किया स्‍वागत
भगवान झूलेलाल जयंती के अवसर पर सीपरी बाजार और पंचकुईंया मंदिर के पास महिला व्‍यापार मण्‍डल द्वारा शोभा यात्राओं का स्‍वागत किया गया। कार्यक्रम का संयोजन किशन लाल कियानी ने किया। शोभा यात्रा का स्‍वागत कर फल, हलवा, पानी के पाउच और मीठे चावल वितरित किए गए। इस माैके पर संजय पटवारी, शालिनी गुरबख्‍शानी, संजय कियानी, मयूर कियानी, अशोक गुरबख्‍शानी, मनोज अग्रवाल, मंजू, कशिश, एकता आदि मौजूद रहे। आभार महामंत्री शिवाली अग्रवाल ने व्‍यक्‍त किया।

LEAVE A REPLY