मुख्यमंत्री के सामने सांसद ने रखा झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र के विकास का रोडमैप

0
240

झाँसी। विगत दिवस सांसद अनुराग शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर भेंट कर उनके समक्ष संसदीय क्षेत्र झाँसी-ललितपुर के विकास कार्यों का रोडमैप रखा। I
बताते चलें कि सांसद अनुराग शर्मा ने जनपद ललितपुर में जिला चिकित्सालय पुरुष व महिला में जनरल सर्जन, कार्डियोलाजिस्ट, गायनी सर्जन की नियुक्ति, गौना तिराहे से नाराहट होते हुए इन्दिरा चैराहा तक सड़क निर्माण, पूराकलां में राजकीय इन्टर कॉलेज की स्वीकृति व धनावंटन, ग्राम बांसी स्थित पुराना बार-बांसी मार्ग पर सहजाद नदी पर पुल निर्माण, पारौन-हजारिया मार्ग पर शहजाद नदी पर सेतु पहुँच मार्ग, आजाद चौक-महरौनी मार्ग पर शहजाद नदी पर सेतु पहुँच मार्ग, भौंटाभौंटी के बीच में पुल की स्वीकृति हेतु तथा जनपद झाँसी में केंसर सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु टाटा मेमोरियल मुम्बई एवं आंकोलॉजी यूनिट स्थापना, अपूर्ण 500 बेड के अस्पताल हेतु बजट एवं उपकरण उपलब्ध कराने, सहारिया जनजाति को अनुसूचित जनजाति के लाभों से लाभान्वित कराये जाने तथा झाँसी की विधानसभा मऊरानीपुर में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के नाम से सभागार निर्माण, केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना किये जाने, ग्राम रोरा में सुखनई नदी पर पुल निर्माण के सम्बन्ध में आग्रह किया एवं प्रतीक्षारत व नए प्रस्तावित विकास कार्यों की स्वीकृति कराने की मांग की तथा हवाई अड्डे के शीघ्र निर्माण के आग्रह के साथ क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया कि संसदीय क्षेत्र झाँसी-ललितपुर में विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाया जायेगा। इस दौरान झांसी व ललितपुर के विधायक व अन्‍य जनप्रतिनिधि उपस्‍थित रहे।

LEAVE A REPLY