29 मार्च से पहले निपटा लें बैंक के सारे काम

चार दिन बंद रहेंगे बैंक

0
643

झाँसी। वित्तीय वर्ष का मार्च महीना काफी अहमियत रखता है। इस महीने के 31 दिन बैंकिंग के लिहाज से बहुत अहम होते हैं। इन्हीं 31 दिनों के दौरान लोग टैक्स प्लानिंग करते हैं और इन्वेस्टमेंट की योजना बनाते हैं। ऐसे में अगर बैंक में लगातार छुट्टियां पड़ जाएं तो आम आदमी का गणित गड़बड़ा भी सकता है। इस बार मार्च महीने के आखिरी तीन दिन और अप्रैल के पहले दिन लगातार बैंक की छुट्टियां पड़ रही हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि इस दौरान आपका गणित न बिगड़े तो पहले से ही अपने सभी बैंकिंग संबंधी कामकाज निपटा लें।
वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में गुरुवार 29 मार्च को भगवान महावीर जयंती के कारण बैंकों में तालाबंदी रहेगी। शुक्रवार 30 मार्च को गुड फ्राइडे होने के कारण बैंक दूसरे दिन भी नहीं खुलेगा। शनिवार 31 मार्च को वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होने के कारण बैंकों में केवल क्लोजिंग से जुड़े विभागीय कार्य ही होंगे और ग्राहकों के लिए लेनदेन बंद रहेगा। एक अप्रैल को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा। ऐसे में चार दिन तक लोग न धन जमा कर सकेंगे न निकाल सकेंगे। उन्हें नकद निकासी से लिए एटीएम के भरोसे रहना होगा। लंबी अवधि में बैंकों में छुट्टियां होने के कारण एटीएम भी जल्दी खाली होने की आशंका है। ऐसी स्थिति में लोगों के पास एक ही उपाय है कि वह पहले से ही चार-पांच दिन के आवश्यक खर्च के लिए पैसे पहले से निकालकर रख लें।

LEAVE A REPLY