पहले करते हैं सम्‍मोहन, फिर करते हैं यह काम : रिपोर्ट गौरव कुशवाहा

शहर में घूम रहा हिपनोटाइज गैंग, मिनटों में उड़ा देते हैं लाखों का माल

0
1150

झाँसी। शहरवासियों के लिए यह खबर चौंकाने के साथ-साथ सावधान करने वाली है, क्योंकि शहर में हिप्नोटाइज कर ठगने वाला गैंग घूम रहा है। गैंग के मेंबर्स महिलाओं और बच्चों को टारगेट कर रहे हैं। यह लोग पहले अपनी बातों मंख किसी न किसी बहाने से उलझा लेते हैं और फिर कीमती ज्वैलरी या फिर नकदी लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं। शहर में लगातार इस तरह की वारदातें हो रही हैं लेकिन पुलिस के हत्थे कोई नहीं आ रहा है। यहां तक सीसीटीवी फुटेज में कैद होने के बावजूद पुलिस इन तक नहीं पहुंच पा रही है, दो दिन पूर्व सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आवास विकास कालोनी में बुजुर्ग महिला के साथ ठगी की वारदात हुई है, जिसका अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है।

चेकिंग या तंत्र मंत्र का दिखाते हैं डर

हिप्नोटाइज करने वाला गैंग पुलिस चेकिंग या फिर मौत का डर दिखाकर महिलाओं और बच्चों को अपने जाल में फंसाते हैं। यह लोग इस तरह से बात करते हैं कि ताकि किसी पर कोई शक ही न हो। यहां तक कि इनके मेंबर खुद ही पीडि़त बनकर सामने आ जाते हैं, जिससे महिला या बच्चे को उनकी बातों पर यकीन हो जाता है, उसके बाद ज्वैलरी गायब कर आसानी से फरार हो जाते हैं। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आवास विकास कालोनी में बुजुर्ग महिला के साथ भी इसी तरह से चेकिंग के बहाने ज्वैलरी ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया था। कुछ महीने पहले मेडिकल कालेज में महिला को तंत्र मंत्र का डर दिखाकर ठगी को अंजाम दिया था। नवाबाद थाना क्षेत्र के तालपुरा मोहल्ले में एक बच्चे को भी उसके पिता की मौत का डर दिखाकर घर से तीन लाख लाख रुपए की ज्वैलरी मंगवाकर फरार हो गए थे।

LEAVE A REPLY