डीएम व एसएसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

0
216

झाँसी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल में निरुद्ध बंदियों से वार्तालाप की। इसके पहले उन्होंने बैरकों को भी चेक किया। इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंगबहादुर पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

दो लाख सत्ताइस हजार रुपयों का ई-चालान

झाँसी पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 202 दो-पहिया/चार-पहिया वाहनों का कुल 227000/- रूपये ( दो लाख सत्ताइस हजार रू0) का ई-चालान किया गया।

28 पर निरोधात्मक कार्रवाई

अलग- अलग थानों की पुलिस ने गाली गलौज व मारपीट पर आमादा 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 151/107/116 द0प्र0सं0 के तहत कार्यवाही की गई।

हर्ष फायरिंग के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

सीपरी बाजार पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने के आरोप में वांछित अभियुक्त नरेन्द्र प्रजापति निवासी ग्राम अजनर बेला ताल थाना अजनर जिला महोबा व रामेश्वर प्रजापति निवासी निवासी जजी कालोनी थाना सीपरी बाजार को गिरफ्तार कर लिया।

बलात्कारी अभियुक्त गिरफ्तार

कटेरा पुलिस ने बलात्कार के मामले में वांछित अभियुक्त राहूल यादव निवासी उपडेरियन खिरक कचनेव को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मोंठ पुलिस ने वांछित अभियुक्त पवन कुमार निवासी ग्राम परसा थाना टहरौली को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा टहरौली पुलिस ने वांछित अभियुक्त राहूल कुशवाहा निवासी ग्राम बिजोर थाना निवाड़ी जनपद टीकमगढ़ म0प्र0 को गिरफ्तार कर लिया।

गांजा समेत एक गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने देवलाल चौबे का अखाडा के अन्दर बजरंगवली मंन्दिर के पास से अभियुक्त निहाल सनोरिया निवासी देवलाल चैबे का अखाडा डडियापुरा कब्रिस्तान के पास को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 900 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद किया गया।

LEAVE A REPLY