सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

0
156

झाँसी। बिपिन बिहारी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाईयों 1, 2 एवं 3 के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ मलीन बस्ती, तालपुरा, खुशीपुरा एवं मढ़िया मुहल्ला में हुआ। विशेष शिविर का उद्घाटन स्थान बिपिन बिहारी महाविद्यालय, में रहा। यह विशेष शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाईयों द्वारा 21 से 27 मार्च 2023 तक रहेगा।
आज प्रातःकाल सभी स्वयं सेवकों ने शिविर स्थल की साफ सफाई की एवं उद्घाटन मंच तैयार किया। सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. टी.के.शर्मा ने की। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि आर्य कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अलका नायक रही। महाविद्यालय के उपप्राचार्य प्रो.डी.के.अग्रवाल ने स्वयं सेवकों को अपने कार्य के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रो. योगेश पाण्डेय, प्रो. मुकेश श्रीवास्तव, प्रो. किशोर कुमार श्रीवास्तव, प्रो.सुरभि यादव, प्रो. हेमंत कुमार, डॉ. राजेश कुमार, प्रो.एच.डी.भारतीय, प्रो.डी.डी.गुप्ता, प्रो. अनिल कुमार, डॉ. विजय कुमार यादव, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. आनंद प्रकाश सिंह, डॉ. दिलीप सिंह, डॉ मानवेंद्र सिंह सेंगर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिवम वाजपेयी ने किया। आभार डॉ. सिप्पी दासानी ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY