समाज के हर तबके को साथ लेकर चलेंगे : हरीश हासानी

0
307

झांसी। झूलेलाल सिंधी सेवा मंडल की मासिक बैठक में सेंट्रल सिन्धी पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरीश हासानी का सीपरी बाजार सिन्धी व्यापार मंडल द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
हरीश हासानी ने सभी को तन, मन, धन से सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया एवं कहा कि वे समाज के सभी लोगों के साथ किसी भी समय जरूरत पड़ने पर सदैव खड़े रहेंगे एवं समाज के हर तबके को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि उनका सिन्धी सेंट्रल पंचायत का अध्यक्ष बनना समाज के सभी वर्गों की एकता के कारण ही संपन्न हो पाया है। समाज की महिलाओं के जोरदार समर्थन से ही यह संभव हो पाया है। इसके लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि संगठन सभी के हित के लिए कार्य कर रहा है किसी भी दशा में किसी को किसी भी प्रकार का कोई उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। यदि किसी को किसी प्रकार की समस्या होती है तो उसके निदान का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही एक समारोह में सेंट्रल सिंधी पंचायत एवं झूलेलाल सिंधी सेवा मंडल के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा राम नवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा का स्वागत सिंधियों की पहचान सिंधी चौराहे पर किया जाएगा। इस अवसर पर राम आहूजा, किशोर फब्यानी, राजकुमार बसरानी, दिनेश कोडवानी, अनिल माखीजा, महेश पवानी, अनिल हिरवानी, बसंत रंगलानी, आकाश खियानी, नितेश रंगलानी, अमित खियानी, धीरेंद्र कुकरेजा, संजय सिंहवानी, अशोक जैसवानी, शंकर लाल फब्यानी, राकेश चंचलानी, राजेंद्र चांदवानी, अशोक थारवानी, योगेंद्र भाटिया, जयकिशन फब्यानी, रोहित अशवानी, तुषार हिरवानी, तरुण हिरवानी, चंदू कोडवानी, जतिन बचवानी, दीपक आहूजा, दीपक बचवानी, हेमंत शोभानी, जगदीश सुंदरानी आदि मौजूद रहे। संचालन दिनेश कोडवानी ने किया एवं आभार कोषाध्यक्ष अनिल माखीजा ने व्‍यक्‍त किया।

LEAVE A REPLY