रेलवे ने जुर्माना भी वसूला और पांच को भेजा जेल

0
1007

झांसी। रेलवे मजिस्ट्रेट बांदा भूलेराम के नेतृत्व में बांदा रेलवे स्टेशन पर बस रेड कर वृहद टिकट जांच अभियान चलाया गया। I इस अभियान में बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज एवं गन्दगी फैलाते हुए कुल 53 प्रकरण दर्ज हुए, जिनसे जुर्मानास्वरुप रूपए 29,835/- वसूल किये गए तथा जुर्माना अदा ना करने की स्थिति में 05 यात्रियों को जेल भेजा गया। इस अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक अजय कुमार, आरके वाजपेयी, आरके दुबे एवं एके मंडल द्वारा विशेष योगदान प्रदान किया गया। रेल प्रशासन के अनुसार इस प्रकार के औचक जांच अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे। उन्‍हाेेंने यात्रियों से अनुरोध किया कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, स्टेशन व रेल परिसर में गंदगी ना फैलाएं तथा असुविधा से बचें।

—————

दो रहेगा मार्ग अवरुद्ध रहेगा

झांसी। रेल प्रशासन ने बताया कि झाँसी-कानपुर लाइन पर चिरगांव-नंदखास (मोठ) स्टेशन के मध्य में स्थित समपार फाटक संख्या 135 एवं 142 पर रेल दोहरीकरण का कार्य 23 मार्च से 24 मार्च तक रात्रि 10 बजे से सुबह 05 बजे तक किया जाना है। इस कारण उक्त अवधि में आवागमन हेतु मार्ग अवरुद्ध रहेगा। रेल प्रशासन पूर्ण प्रयास करेगा कि उक्त कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाए। उन्‍होने जनता से अनुरोध किया कि कार्य के निष्पादन में रेल प्रशासन का सहयोग करें।

———————-

दिव्‍यांग यूनिक पहचान पत्र प्रााााप्‍त करें

झांसी। रेल प्रशासन ने बताया कि ग्वालियर क्षेत्र (ग्वालियर, डबरा, भिंड, मुरेना, शेओपुरकलां एवं सबलगढ़) के दिव्यांगजनों को रेलवे द्वारा दिव्यांगों को जारी किये जा रहे यूनिक पहचान पत्र हेतु आवेदन पत्र ग्वालियर स्टेशन निदेशक कार्यालय में जमा कराने होंगे एवं कार्ड भी वहां से ही प्राप्त किये जा सकते हैं। एक जनवरी 2018 के बाद जमा किये गए दिव्यांग यूनिक पहचान पत्र ही ग्वालियर स्टेशन निदेशक कार्यालय से प्राप्त हो सकेंगे।

LEAVE A REPLY