झूलेलाल सिंधी महिला शक्ति संगठन ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का किया सम्मान

0
340

झाँसी। झूलेलाल सिंधी महिला शक्ति संगठन ने पूज्य सिंधी पंचायत भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में हर्षा कोडवानी ने सेंट्रल सिंधी पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरीश हासानी का तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर हरीश हासानी ने सभी को तन, मन, धन से सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया एवं कहा कि झूलेलाल जयंती महोत्सव पर महिला शक्ति संगठन द्वारा विशेष रुप से मिले सहयोग से इतने बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। महिला शक्ति के भारी समर्थन के कारण यह संभव हो पाया कि वह निर्विरोध रुप से पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष बन सके। मातृशक्ति के सहयोग के लिए उन्होंने दिल से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वे समाज के सभी लोगों के साथ किसी भी समय जरुरत पड़ने पर सदैव खड़े रहेंगे एवं समाज के हर तबके को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही एक समारोह में पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। वहीं, हर्षा कोडवानी ने बताया कि झूलेलाल सिंधी महिला शक्ति संगठन एवं पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत के तत्वावधान में गुरु अर्जुन देव की शहादत को समर्पित विशेष चालीहा समागम गुरुवार 13 अप्रैल से 23 मई तक 40 दिवसीय श्री सुखमनी साहिब चोपई साहिब, अनंद साहिब का जाप भाई अजीत सिंह द्वारा शाम 4.30 बजे से 6.00 बजे तक प्रतिदिन पूज्य सिंधी पंचायत भवन 33 रानीमहल प्रतिदिन किया जाएगा। कार्यक्रम में अंत में झूलेलाल सिंधी महिला शक्ति संगठन की सदस्याओं ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बबीता हासानी, रुकमणी फबयानी, मधु अमलानी, सरोज जेसवानी, अंजू अमलानी, राजी पवानी, माया रोहरा, नीलम खेमानी, नीलम मानमानी, आरती बूलचंदानी, आशा अशवानी, भावना चंचलानी, दीप्ति बसरानी, भावना रमानी, भावना रुपानी, हर्षा चंदू कोडवानी, ज्योति अशवानी, कौशल्या देवी, माथुरी देवनानी, नीलम जेसवानी, पुष्पा गेमलानी, रेखा भम्भानी, रीटा मानकानी, सपना हेमलानी, सिमरन खियानी, सुमन दलवानी, मोहनी अमलानी, आरना कुकरेजा, दीप्ति अशवानी, पारुल अमलानी, तन्वी बसरानी, अनु हिरवानी, योगिता अशवानी, काव्या बचवानी, माही बसरानी, मानवी पवानी, मनीषा, रोहरा, पूनम खेमानी, प्रियंका मानमानी, अनु गोदवानी, भूमिका बत्रा, हर्षा अहूजा, जानवी फुलवानी, काव्या माखीजा, महक खियानी, रीटा हिरवानी, सौम्या रीझवानी, वंदना पंजवानी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हर्षा कोडवानी ने किया। अंत में बबीता हासानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY