संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षाबल होगा मुस्तैद: जिला निर्वाचन अधिकारी

** नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने देखा अति संवेदनशील मतदान केंद्र ** नगर निगम क्षेत्र के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र वीरांगना झलकारी बाई इंटर कॉलेज, खुशीपुरा का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं ** जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने निष्पक्ष चुनाव के दृष्टिगत दिये आवश्यक दिशा निर्देश

0
250

झांसी। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान स्थलों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत आने वाले अति संवेदनशील मतदेय स्थल वीरांगना झलकारी बाई इंटर कॉलेज खुशीपुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहां की ऐसे मतदान स्थल जो अति संवेदनशील/ संवेदनशील श्रेणी में है, उनकी पर्याप्त जानकारी प्राप्त करते हुए पुलिस बल सहित आरओ/ एआरओ क्षेत्र भ्रमण करना सुनिश्चित करें और समस्त मतदाताओं को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मतदान स्थल पर रैम्प,फर्नीचर पेयजल सुविधा, शौचालय सुविधा, मतेदय स्थल कक्ष में खिड़की दरवाजो आदि का निरीक्षण किया और दिशा निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि अपने भ्रमण के दौरान इस तथ्य को भी अपने ढंग से पता लगाने का प्रयास करे कि किसी दबंग या प्रभावशाली व्यक्तियो द्वारा डरा धमकाकर या किसी प्रकार लालच देकर मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने के लिये प्रभावित तो नही किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि संवेदनशील/अति संवेदनशील और अति संवेदनशील प्लस वाले मतदान केन्द्रो के आस पास के मजरो/मोहल्लों में भी भ्रमण कर लोगो से वार्ता करे तथा उन्हे आश्वस्त करे कि वे निडर होकर अपने मताधिकार प्रयोग करें। यदि किसी के द्वारा डराया धमकाया जा रहा हो तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को दें ताकि सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। इस सम्बन्ध में स्थानीय लोगो से सम्पर्क एवं वार्ता कर लोगो को चिहिन्त किया जाय। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एके सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुश्री निधि बंसल, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह, तहसीलदार सदर लाल कृष्ण सहित अपर नगर आयुक्त अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY