पांच शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार

0 चोरों के कब्जे से चोरी का माल व असलहा कारतूस बरामद

0
215

मऊरानीपुर। पुलिस द्वारा पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी के 21000 हजार रुपये नगद व चोरी करने में प्रयुक्त औजार, तमंचा व दो कारतूस बरामद किये है।
जानकारी अनुसार उ0नि0 आदित्य अवस्थी व उ0नि0 दीपक कुमार व उ०नि० अंकित पवार मिलकर मय हमराह पुलिस बल के साथ क्षेत्र में खदियन चौराहा के पास गस्त कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में पूर्व में हुयी चोरियों की घटना को करने वाले चोर अपने साथियों के साथ किसी बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए ग्राम चितावत मोड़ के पास मौजूद है। सूचना पर विश्वास करते हुये पुलिस टीम द्वारा बताये गये स्थान निमार्णाधीन दुकानो के आगे चुरारा रोड पर बनी पुलिया के से पांच आरोपियों पंकज बरार पुत्र बलराम बरार नि0 ग्राम बिजरवारा थाना मऊरानीपुर जिला झांसी उम्र करीब 23 वर्ष, करन वर्मा पुत्र रामेश्वर वर्मा नि० ग्राम बिजरवारा थाना मऊरानीपुर जिला झांसी उम्र करीब 21 वर्ष, विक्की पुत्र मुकेश नि० हाऊस नं0 197 गली नं0 09 संजय कालौनी शहदपुर सेक्टर 91 थाना पल्लागढ़ फरीदाबाद हरियाणा मूल निवासी ग्राम देवीपुरवा जिला कन्नौज उम्र करीब 31 वर्ष, शिवम शर्मा पुत्र देवेन्द्र शर्मा नि० सूर्य विहार शहदपुर थाना पल्लागढ़ फरीदाबाद हरियाणा मूल नि0 ग्राम नौगढ़ थाना तिलहाड़ा जिला जहानाबाद गया जंक्शन बिहार उम्र करीब 20 वर्ष, अ•िाषेक कुमार पुत्र दिलीप कुमार नि० शहदपुर थाना पल्लागढ़ सेक्टर 91 दीक्षा स्कुल के पास फरीदाबाद हरियाणा मूल नि0 ग्राम तितरा जिला शिवान बिहार उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 21000 हजार रुपये नगदी व एक अदद तमन्चा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, एक अदद सरिया, एक अदद पेचकस, एक अदद प्लास बरामद हुये। थाना मऊरानीपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार स•ाी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

LEAVE A REPLY