
झांसी। थाना सीपरी बाजार पुलिस द्वारा अपराधी गुलाब सिंह उर्फ गुलशन यादव की अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति कुल कीमत 40 लाख से अधिक की सम्पत्ति को कुर्क कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध सम्पत्ति जब्ती करण अन्तर्गत धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आरोपी गुलाब उर्फ गुलशन यादव पुत्र कल्यान सिंह निवासी आईटीआई खोडन लहरगिर्द थाना सीपरी बाजार झांसी द्वारा अपने आपराधिक कृत्यो से अर्जित सम्पत्ति द्वारा अपनी मां श्रीमती मूला देवी उर्फ मूल्लो पत्नी कल्यान सिंह के नाम से क्रय की गयी जमीन की कुल कीमत 40,60,000/- रुपए स्थित मौजा लहरगिर्द को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर राजस्व टीम के साथ मिलकर मौके पर कुर्क किया गया। कुर्क करने वाली पुलिस टीम में संजय कुमार शुक्ला, रूपेश कुमार, धर्मेन्द्र द्विवेदी, अवनीश कुमार, बन्दना, वेद प्रकाश और राजस्व टीम में भानू प्रताप सिंह नायब तहसीलदार, दामोदर चौधरी लेखपाल, अनुज लेखपाल शामिल रहे।