जनपद में 98.63 लाख पौधे रोपण का प्राप्त हुआ लक्ष्य, लक्ष्य पूर्ति को जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

** बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिलाई पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने हेतु "मिशन लाईफ" शपथ ** समस्त विभाग वृक्षारोपण हेतु 15 जून 2023 तक अग्रिम मृदा कार्य (गड्ढा खुदान) पूर्ण करना सुनिश्चित करें ** ग्राम्य विकास वीरान पहाड़ियों अमृत सरोवर एवं जलाशयों पर प्राथमिकता के आधार पर वृक्षारोपण करना सुनिश्चित करें ** जनपद में 05 गंगा वनों की स्थापना पर जिलाधिकारी ने की सराहना ** एडीएम नमामि गंगे को दिए निर्देश बेतवा नदी के किनारे एवं घाटों पर नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के साथ आरतियों का आयोजन कराए जाने के निर्देश

0
131

झांसी। विकास भवन सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति / जिला पर्यावणीय समिति / जिला गंगा समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए आज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सर्वप्रथम उपस्थित समस्त अधिकारियों को “मिशन लाईफ शपथ” दिलाई और अधिकारियों को पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने का सुझाव दिया।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में “मिशन लाईफ” विषयक जिला स्तरीय बैठक आहूत की गयी। बैठक मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा पूरी दुनिया को दिये गये संदेश “मिशन लाईफ” के बारे में पॉवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से बताया गया। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री द्वारा पूरे भारत में चलाये जा रहे “मिशन लाईफ” अभियान की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान उन्होंने मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों से अवगत कराया तथा समस्त विभाग को निर्देश दिये गये कि 05 जून 2023 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर तक “मिशन लाईफ’ के अन्तर्गत पूरे जिले में शासन से प्राप्त निर्देशानुसार विभिन्न गतिविधियां एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम करायें जायेगें तथा आयोजित कार्यक्रमों के फोटोग्राफ एवं वीडियोग्राफ Merilife.org वेबसाईट पर अपलोड की जायेगी। उनके द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि प्रत्येक कार्यालयों, निगमों, उपक्रमों, बोर्डों आदि स्थानों पर “मिशन लाईफ” शपथ ग्रहण कराई जायेगी तथा जूम मीटिंग व वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा अपने अधीनस्थ स्टॉफ को भी इस कार्य से अवगत कराने के निर्देश दिये गये तथा उसे मीडिया में भी प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने स्वंय भी समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने हेतु “मिशन लाईफ” शपथ ली। विकास भवन सभागार में आयोजित जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक का संचालन करते हुये प्रभागीय वनाधिकारी श्री एम०पी० गौतम ने शासन के निर्देशों के क्रम में अवगत कराया कि वन विभाग को 52.97 लाख पौध रोपण तथा अन्य विभाग को 45.66 लाख कुल 98.63 लाख पौध रोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण हेतु क्षेत्रों का चयन कर अग्रिम मृदा का पूर्ण करा लिया गया है। वृक्षारोपण लक्ष्य की पूर्ति हेतु जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा अन्य विभागीय अधिकारियों से शासन द्वारा दिए गए वृक्षारोपण लक्ष्य की जानकारी प्राप्त की कुछ विभागों द्वारा लक्ष्य की पूर्ति करने में असमर्थता व्यक्त करते हुये उनके लक्ष्यों में परिवर्तन किए जाने का सुझाव दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि निर्धारित प्रारूप में गाटावार वृक्षारोपण क्षेत्र की सूचना तैयार की जाये। सभी विभागों को निर्देश दिये कि 15 जून 2023 तक अग्रिम मृदा कार्य (गडढ़ा खुदान) का कार्य पूर्ण कर लिया जाये और इसकी सूचना प्रभागीय वनाधिकारी को दी जाये। प्रभागीय वनाधिकारी, एम०पी० गौतम ने विस्तार से वृक्षारोपण हेतु गडढ़ो के आकार एवं उनके बीच की दूरी के बारे में बताया गया । जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्ययोजना तैयार करते समय सभी विभागों यह सावधानी बरतें कि कोई भी विभाग ऐसे स्थलों का चयन कतई न करें जहां पूर्व में वृक्षारोपण किया गया हो। उन्होंने ग्राम्य विकास विभाग को सुझाव दिया गया कि ग्राम पंचायतों में बीरान पहाड़ियों, अमृत सरोवर एवं जलाशयों पर जो पुर्नजीवत किये गये है, उनके चारों ओर अधिक से अधिक पौध रोपण किया जाये। राजस्व विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध कब्जा वाली भूमि जो राजस्व विभाग द्वारा कब्जा मुक्त कर दी गयी है उन क्षेत्रों को वृक्षारोपण हेतु कार्ययोजना में विशेष रूप में सम्मिलित किया जाये। जिला गंगा समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जिला गंगा समिति के अन्तर्गत जनपद में 2022-23 में आयोजित की गयी बैठकों की समीक्षा करने के उपरान्त सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये कि निर्धारित 10 इण्डीकेटर्स पर शीघ्र ही कार्यवाही करते हुये सूचना प्रभागीय वनाधिकारी को एक सप्ताह में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा जनपद में 05 गंगा वनों की स्थापना कर ली गयी है, जिसके लिये जिलाधिकारी द्वारा सराहना की गयी। वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, जिला गंगा समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार द्वारा अपर जिलाधिकारी, नमामि गंगे को निर्देश दिये गये कि बेतवा नदी के किनारे एवं घाटों पर नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों में आरतियों का आयोजन प्रतिदिन / साप्ताहित / मासिक / वार्षिक कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, प्रभागीय वन अधिकारी एमपी गौतम, सीएमओ डॉक्टर सुधाकर पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ए के सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ए के सिंह, सचिव जेडीए दिनेश कुमार, एसडीएम सदर सुश्री निधि बंसल, डीपीआरओ जे आर गौतम सहित कृषि विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY