26वीं अन्तर्जनपदीय कानपुर जोन पुलिस जूडो प्रतियोगिता-2023 का हुआ आयोजन

एसएसपी झाँसी द्वारा मेजर ध्यानचन्द्र स्टेडियम में 03 दिवसीय प्रतियोगिता का किया गया शुभारम्भ

0
169

झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी राजेश एस. द्वारा मेजर ध्यानचन्द्र स्टेडियम में 26वीं अन्तर्जनपदीय कानपुर जोन पुलिस जूडो कलस्तर प्रतियोगिता-2023 का शुभारम्भ फीता काटकर किया गया। उक्त प्रतियोगिता में कानपुर जोन की 09 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान सभी टीमों के खिलाडियों द्वारा जूडो, कराटे, पंच स्लॉट, ताइक्वांडो, जिमनास्टिक, फेंसिंग, वुशु आदि प्रतियोगिताओं प्रतिभाग किया जायेगा।


प्रथम दिवस पर जवानों द्वारा जूडो, कराटे, ताइक्वांडो, जिमनास्टिक, वुशु की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। उक्त 03 दिवसीय प्रतियोगिता का समापन पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी द्वारा किया जायेगा। प्रतियोगिता शुभारंभ के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार राय, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती प्रज्ञा पाठक, क्षेत्राधिकारी कार्यालय आलोक अग्रहरि, प्रतिसार निरीक्षक झाँसी सुभाष सिंह सभी टीमों के मैनेजर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY