ट्रेन यातायात के संबंध में किया विचार विमर्श

0
83

झाँसी। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के मार्ग दर्शन में CRIS ( सैंटर फॉर रेलवे इनफॉरमेशन सिस्टम) एवं फॉरेन डेलिगेशन पांडू फिलिप व टीम और 12 कंट्रोल ऑफिस और ऑपरेटिंग के अधिकारियों के साथ नियंत्रण कक्ष में ट्रेन रुट ऑप्टिमाइजेशन के विषय पर IT WORK SHOP की बैठक की गई । इसमें परिवहन ऑपरेशन के विषय में जानकारी दी । इसके अतिरिक्त भारतीय रेलवे में चल रही प्रौद्योगिकियों, एफ.ओ.आई. एस., COIS तथा कवच के बारे में भी विस्तार से बताया गया | इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल ने की। कार्यक्रम का संचालन डी के जैन डीओएम कोचिंग और एल. फ्रांसिस द्वारा किया गया |

LEAVE A REPLY