जल व पर्यावरण संरक्षण : आगे बढ़ कर करें वृक्षारोपण और प्लास्टिक के उपयोग पर लगे प्रतिबन्ध

मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय में "मिशन लाईफ" के अन्तर्गत पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

0
252

झोसी। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे “मिशन लाईफ” कार्यक्रम के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय में जल संरक्षण एवं प्राकृतिक संरक्षण विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें रेल कर्मचारियों, स्कूली स्काउटस एवं गाइड्स के छात्रों ने भाग लिया। छात्रों एवं कर्मचारियों ने “मिशन लाईफ” के अन्तर्गत जल एवं पर्यावरण संरक्षण पर निबन्ध एवं ड्राईंग, प्रश्नोत्तरी एवं वाक् प्रतियोगिता में भाग लेते हुये कहा गया कि जनमानस को जल संरक्षण के उपाय करना चाहिए, प्रकृति का अनियंत्रित दोहन न करे तथा बढ़चढ़ कर वृक्षारोपण करना चाहिये तथा प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबन्ध होना चाहिए। इसी क्रम में उक्त कार्यक्रम रेल पथ प्रशिक्षण केन्द्र, डीजल प्रशिक्षण केन्द्र, कैरिज एण्ड बैगन प्रशिक्षण केन्द्र, बेसिक ट्रेनिंग सेन्टर लोको में भी आयोजित किये गये, जिसमें रेलवे कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी की।
यह कार्यक्रम मंडल रेल प्रबन्धक आशुतोष के मार्ग दर्शन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बृजेश कुमार चतुर्वेदी के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंडल कार्मिक अधिकारी रवीन्द्र कुमार और जी0पी0 मिश्रा के साथ ही सहायक कार्मिक अधिकारी शैलेन्द्र श्रीवास्तव व लबी अब्राहम की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एस. के. श्रीवास मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY