2019 नजदीक है, जरा धैर्य रखिए: यह जाम कहीं न पड़ जाए भारी : रिपोर्ट गौरव कुशवाहा

अभाविप नेता की बिरयानी के ठेले का मामला खाकी ने अभाविप नेताओं की उतारी गुंडई गुस्साएं अभाविप कार्यकर्ताओं ने चौकी के सामने लगाया जाम चौकी प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी, निलंबित करने की मांग

6
15853

झाँसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नेता की बिरयानी के ठेला का मामला बुविवि चौकी पहुंचा। यहां पर नेतागिरी की गुंडई करते हुए नंगानाच शुरु किया। यह बात खाकी को सहन नहीं हुई तो उन्होंने नेताओं की गुंडई उतरना शुरु की। जमकर चौकी के अंदर पिटाई की। इस घटना की जानकारी लगते ही अभाविफ नेताओं में आक्रोश भड़क गया। उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चौकी प्रभारी आदि को निलंबित और मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलते ही दो घंटे बाद जाम खोल दिया गया।
नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में रहने वाला अबरार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का छात्र नेता है। अबरार का मोहल्ले में ही बिरयानी का ठेला लगता है। इसके पास ही वेज फूड की एक और दुकान भी है। आए दिन दोनों पक्षों में प्रतिस्पर्धा के चलते विवाद होता रहता था। बीते रोज छात्र नेता अबरार का विपक्षियों से ठेला लगाने की बात को लेकर विवाद हो गया था। इसकी सूचना विपक्षी ने बुविवि चौकी पुलिस को दी थी। इसी आधार पर बुविवि चौकी प्रभारी ने अबरार को चौकी बुलाया था। मगर अबरार अकेला न पहुंचकर अपने साथी पंकज शर्मा व शिखर गोस्वामी के साथ चौकी पहुंचा। यहां पर तीनों ने चौकी इंचार्ज से नेतागिरी दिखाना शुरु कर दी। इस पर चौकी प्रभारी ने नेताओं को समझाया मगर वह लोग अपनी नेतागिरी पर अड़े रहे। बेइज्जती देख चौकी प्रभारी व स्टॉफ को गुस्सा आ गया। इस पर चौकी प्रभारी ने अभाविफ नेताओं से दुर्व्यवहार करते हुए पिटाई कर दी। सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में उन्हें हवालात में बंद कर दिया।
इसकी जानकारी अभाविप के अन्य नेताओं को हुई तो उन्होंने चौकी पर आना शुरु किया। इसी बीच अभाविप नेता प्रवीण लखेरा के साथ पुलिस के वार्तालाप हो रही थी, तभी उनसे दुर्व्यवहार करते हुए धक्का मुक्की की। इसी बात को लेकर अभाविप के कार्यकर्ताओं में आक्रोश भड़क गया। उन्होंने बुविवि चौकी के सामने जाम लगा दिया। अबरार का आरोप है कि पुलिस ने पिटाई कर सोने की जंजीर छीन ली। आरोप है कि विपक्षी से चौकी प्रभारी ने सुविधा शुल्क लेकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया है। जाम के बाद पूरी पुलिस चौकी को घेर लिया। जाम पर बैठे नेताओं ने बुविवि चौकी प्रभारी दिलीप मिश्रा आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और निलंबन करने की मांग की। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक नगर देवेश कुमार पांडेय, सीओ सिटी जितेन्द्र कुमार परिहार व शहर के थानेदार वहां पहुंचे। उन्होंने जाम पर बैठे अभाविप नेताओं से वार्तलाप की मगर वह लोग अपनी बात पर अड़े हुए थे। उधर, कुछ देर बाद भाजपा के बड़े नेता भी वहां पहुंच गए। बाद में एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बुविवि चौकी प्रभारी दिलीप कुमार मिश्र और उपनिरीक्षक गोकुल कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। करीब दो घंटे बाद जाम खोल दिया गया।

बुविवि चौकी प्रभारी समेत दो लोग लाइन हाजिर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बुविवि चौकी प्रभारी दिलीप कुमार व उपनिरीक्षक गोकुल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही उक्त मामले में जांच करने का आदेश दिया। जांच के बाद संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

सरकारी दस्तावेजों के साथ हुई छेड़छाड़
साथियों के साथ हुई मारपीट के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन के कुछ लोग बुविवि चौकी के अंदर घुस गए। उन्होंने मुंशी कार्यालय में घुसकर सरकारी दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की। साथ ही वाहनों की तोड़फोड़ भी की। सरकारी दस्तावेजों से हो रही छेड़छाड़ का विरोध करने पर अभाविष के सदस्यों ने बुविवि चौकी के साथ दुर्व्यवहार भी किया है।

जाम नहीं खुलता तो जा सकती थी कइयों की जान?
बुंदेलखंड की गरीब जनता के लिए झाँसी में ही इकलौता मेडिकल कालेज है, जहां पर विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जाता है। यहां पर दूरदराज इलाकों से विभिन्न बीमारियों से दुखी लोग इलाज करवाने के लिए आते हैं। बताते हैं कि छतरपुर और निवाड़ी से तीन लोग बीमारी का इलाज करवाने के लिए झाँसी आ रहे थे। इन लोगों को पता नहीं था कि मेडिकल कालेज के पास जाम लगा है। जैसे ही वह लोग मेडिकल कालेज के पहले पहुंचे तो वह लोग जाम में फंस गए। गाड़ी में बैठे-बैठे लोगों को खून की उल्टियां होना शुरु हो गई मगर गाड़ी जाम में बुरी तरह फंस चुकी थी। बीमार मरीजों के परिजनों ने आगे- पीछे खड़े वाहन चालकों से अलग वाहन करने को कहा मगर किसी ने उनकी एक नहीं सुनी। इसके अलावा इसी जाम में और भी मरीज फंस गए। काफी देर बाद जाम खुलने के बाद मरीजों को मेडिकल कालेज लाया गया। बताते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश है कि बीमार मरीज ले रही किसी भी एम्बुलेंस को नहीं रोका जा सकता है मगर यहां नेतागिरी हावी थी।

सदर बाजार थाना की घटना जैसी पुनरावृत्ति करना चाहते थे भाजपाई
होली पर्व पर भाजपाइयों द्वारा एक जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस के दौरान कुछ लड़कों ने रंग से भरे फुब्बारे फेंकना शुरु कर दिए थे। इस पर वहां तैनात थानेदार ने फुब्बारा फेंकने से मना किया था। इसी बात को लेकर भाजपाईयों में आक्रोश आ गया था। इन्हीं लोगों ने थाने में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की थी। बाद में भाजपाइयों ने थानेदार व स्टॉफ पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए निलंबित करने की मांग की थी। इस मांग को तत्कालीन पुलिस कप्तान जेके शुक्ल ने मानते हुए थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया था। लाइन हाजिर होने पर खाकी में काफी आक्रोश भड़क गया था। इस समय भी खाकी में काफी आक्रोश व्याप्त है। हालांकि नए पुलिस कप्तान विनोद कुमार सिंह ने सूझबूझ से कार्रवाई की है। इस कार्रवाई की खाकी ने काफी प्रशंसा की है।

6 COMMENTS

  1. I together with my friends were going through the great thoughts from the website and so unexpectedly came up with a horrible feeling I had not expressed respect to the web blog owner for those tips. The people are actually as a consequence passionate to see all of them and have in effect absolutely been using those things. Appreciation for truly being simply accommodating and for deciding on variety of excellent themes most people are really desperate to be aware of. My personal honest regret for not expressing gratitude to earlier.

  2. I actually wanted to jot down a small word to be able to express gratitude to you for some of the fabulous pointers you are sharing at this site. My extensive internet research has at the end of the day been recognized with reliable facts and strategies to write about with my partners. I would point out that we website visitors actually are very fortunate to live in a notable site with so many awesome people with good strategies. I feel quite grateful to have discovered your entire site and look forward to really more entertaining times reading here. Thank you once again for a lot of things.

  3. I simply wanted to develop a brief word to express gratitude to you for those marvelous ways you are sharing here. My particularly long internet research has at the end been recognized with really good points to write about with my guests. I would tell you that we readers actually are very much endowed to live in a wonderful community with so many perfect professionals with very beneficial tips and hints. I feel truly happy to have discovered the weblog and look forward to plenty of more thrilling times reading here. Thank you once more for all the details.

  4. My spouse and i were ecstatic that Louis could complete his studies while using the precious recommendations he received when using the web pages. It’s not at all simplistic just to possibly be giving away tips and tricks that many many people may have been making money from. We really consider we need the website owner to be grateful to because of that. Those explanations you’ve made, the straightforward web site navigation, the relationships you can make it easier to foster – it’s got many astonishing, and it is leading our son and our family do think the theme is cool, which is seriously serious. Thanks for all!

  5. I simply had to appreciate you again. I’m not certain the things that I might have sorted out without the actual tactics revealed by you about such a area of interest. Previously it was an absolute challenging concern in my position, but spending time with a specialised technique you handled the issue forced me to weep for gladness. I’m happier for the work and as well , hope you really know what a powerful job your are doing instructing some other people using your webpage. More than likely you’ve never met any of us.

  6. I simply wanted to write a small remark to express gratitude to you for the wonderful solutions you are giving out here. My time intensive internet research has at the end of the day been honored with pleasant insight to talk about with my companions. I ‘d repeat that most of us readers actually are rather endowed to live in a perfect website with so many marvellous people with beneficial guidelines. I feel really fortunate to have come across your website and look forward to really more awesome minutes reading here. Thanks once more for everything.

LEAVE A REPLY