अवध में जन्मे राम, राज कियो अयोध्‍या में

0
1085

झाँसी। भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी रविवार को धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह धार्मिक आयोजन हुए और शोभायात्रा निकाली गई। पूरा नगर भगवान राम की भक्ति में डूबा रहा।

रामनवमी पर मंदिरों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। मेहंदीबाग रामजानकी मंदिर, सखी के हनुमान मंदिर, सीपरी बाजार के रघुनाथ मंदिर, घासमंडी में रामजानकी मंदिर, बड़ागांव गेट बाहर स्थित रामजानकी मंदिर, पसरट गली स्थित रघुनाथ जी का मंदिर सहित अन्य मंदिरों में प्रात: से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था। अभिषेक, महाआरती उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। रुद्र महासेना के तत्वावधान में मुरली मनोहर मंदिर से मानिकचौक, कोतवाली, आंतिया तालाब, बीकेडी होते हुए शिवशक्ति सत्संग मंदिर तक भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व मंत्री रवींद्र शुक्ल व संजीव श्रृंगीऋषि ने किया। शोभायात्रा में महापौर रामतीर्थ सिंघल, सभासद निर्दोष अग्रवाल, मुकेश सोनी, प्रदीप सरावगी, पंकज तिवारी, संकल्प तिवारी, शशांक गुरनानी, नीरज सिंह, विकास सहगल, अमन मिश्रा, सागर पाठक, सिद्धार्थ पाल, पार्श्व अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, रोहित गोठनकर, अनूप करोसिया, तरुण साहू, कार्तिक शर्मा, नीरजा गुप्ता, नीलम सकरिया, नीता अवस्थी शामिल रही।

बाहर बड़ागांव गेट स्थित श्री परूआ हनुमान मंदिर प्रांगण में स्थित श्रीराम मंदिर में पंचामृत से अभिषेक किया गया। पुजारी अभिनाष मिश्रा ने मध्याह्न आरती की। इसके बाद आतिशबाजी कर भगवान का जन्म कराया गया। महिलाओं ने बधाई गीत गाए। इस अवसर पर डा. केसी साहू, जगदीश यादव, विनीत कुमार, सरदार रण सिंह, रामस्वरुप कुशवाहा, पवन पांडेय, अरूण राय, किशोरी रायकवार, मोहित मिश्रा, रोहित कुमार उपस्थित रहे। आभार व्यक्त गिरीश अग्रवाल ने किया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला कार्यालय पर डा. अरविंद सिंह परमार के मुख्य आतिथ्य एवं डा. मधुपाल सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लाखन सिंह, नीति राजा, सूरज सेंगर, दीपक परिहार, अक्षय ठाकुर, दिनेश प्रताप सिंह, साकेन्द्र सिंह, सुनील चौहान, राजेंद्र सिंह सेंगर, अंजुल सिंह बैस, मुलु ठाकुर उपस्थित रहे।
इसी क्रम में खाती बाबा स्‍थित भारत माता मंदिर सेे राम बारात निकाली गई, जो कि विभिन्‍न चौराहाेें से होती हुुई गौड़ बाबा मंदिर पर आकर समाप्‍त हुई, जिसका विभिन्‍न स्‍थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा स्‍वागत व सम्‍मान किया गया। इस मौके पर सियाशरण चतुर्वेदी, अभिषेक पाठक, अजय मिश्रा, पवन निगम, रवि कुमार, पिण्‍टू अग्रवाल, असगर, नवाजिश खान, शेन माैैैरिस, लखन कुमार, चौबे सेन, रोश्‍ाान खान, शिवा, जयराज, मनीष आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY