कन्याओं का पूजन कर महिलाओं ने मांगा अखंड सौभाग्य

अष्टमी व नवमी पूजन के साथ नवरात्र विदा

0
890

झाँसी। नवरात्र की आराधना के बाद रविवार को भक्तों ने मां दुर्गा के नौ रूपों को विदा कर दिया। सुबह जलाभिषेक व आरती उपरांत महिलाओं ने देवी रूपी कन्याओं का पूजन किया और उन्हें उपहार देकर अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान मांगा।
चैत्र नवरात्र में इस बार नौ की बजाय आठ दिन पूजन किया गया। पंचकुइयां स्थित शीतला माता मंदिर, सीपरी बाजार स्थित लहर की देवी, कानपुर रोड स्थित कैमासन, कैंट स्थित मैमासन, बाहर लक्ष्मीगेट स्थित काली शक्ति पीठ, ग्वालियर रोड स्थित बगुलामुखी माता, पानी वाली धर्मशाला स्थित अन्नपूर्णा देवी, सैंयरगेट स्थित संतोषीमाता, शिवपुरी रोड स्थित करौंदी माता सहित अन्य देवी मंदिरों पर सुबह से ही महिलाओं की भीड़ जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ी। देवी प्रतिमाओं को अठवाईं, नारियल व मिष्ठान का भोग लगाने के बाद सुहाग की सामग्री अर्पित की गई तथा गरीबों को अन्नदान किया गया। इसके बाद घरों में कन्याओं के पैर धोकर भोजन कराया गया तथा पूजन कर उपहार दिए गए। जगह-जगह भंडारा व कन्या भोज का आयोजन किया गया। पचकुइंया मंदिर पर लगे प्राचीन मेला में जबर्दस्त भीड़ उमड़ी। महिलाओं ने जहां दैनिक उपयोग की वस्तुएं खरीदीं वहीं युवाओं और बच्चों ने भी मेले का भ्रमण किया।
———————————-
इच्छापूर्ण मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया
झाँसी। गोंदू कंपाउंड स्थित माँ श्री शिव दुर्गा परिवार इच्छापूर्ण मंदिर का नवम वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिसर को फूल मालाओं व रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया। फूल बंगला भी आकर्षण का केंद्र रहा। धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ भगवान शिव व माता दुर्गा को छप्पन भोग अर्पित किया गया तथा एक हजार दीपों से महाआरती की गई। इस अवसर पर पुजारी कप्तान, विधायक रवि शर्मा, मंयक श्रीवास्तव, सत्येंद्र सिंह, मिक्की यादव, झल्लन महाराज, रोहित गुप्ता, राहुल कुमार, रामकुमार, देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY