क्रेशर संचालक के पक्ष में खड़ा हुआ राय समाज

रमेश खंगार फंसाना चाहता हैं क्रेशर संचालक को: लगाया आराेेप राय समाज के लोगों ने एसएसपी को दिया ज्ञापन, न्याय की मांग

0
1291

झाँसी। सदर बाजार थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर व निवाड़ी जनपद पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि रमेश खंगार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में नया मोड़ आ गया है। माना जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर जबरन एक क्रेशर संचालक को फंसाना चाहता है इसलिए संचालक के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। राय समाज के सैकड़ों लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है।
सदर बाजार थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा निवासी रमेश खंगार हिस्ट्रीशीटर है। वर्तमान में वह निवाड़ी जनपद पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि है। 23 मार्च को वह स्कार्पियों में सवार होकर निवाड़ी से झाँसी की ओर आ रहा था। बरुआसागर थाना क्षेत्र के जराय मठ के पास मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी थी जिससे वह घायल हो गया था। इस मामले में बरुआसागर थाने की पुलिस ने मध्य प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमित राय जिजौरा को भी आरोपी बनाया है। सोमवार की सुबह राय समाज के सैकड़ों लोग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। अमित राय के समर्थन में ज्ञापन देते हुए बताया है कि अमित राय का प्रतापपुरा में एक क्रेशर है। रमेश खंगार आए दिन उससे, व परिजनों से अवैध रूपयों की मांग करता था। वह अन्य क्रेशरों से भी अवैध वसूली करता है। आरोप है कि रमेश खंगार ने उक्त हमला साजिश के तहत खुद ही अपने ऊपर कराया है। ज्ञापन के माध्यम से उक्त मामले की जांच किसी वरिष्ठ अधिकारी से कराई जाए।

LEAVE A REPLY