लगातार खांसी अानेे पर न बरतें लापरवाही, टीबी हो सकता है

0
1066

झांंसी। ‘‘ विश्व क्षय रोग दिवस ‘‘ के अवसर पर एक संगोष्‍ठी का आयोजन किया गया और क्षय रोग के लक्षणों व उपचार के बारे में विस्‍तार से चर्चा की गई।
संगोष्‍ठी डाॅॅॅ. सुमन बाबू मिश्रा, अपर निदेशक,चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण झाँसी मण्डल के मुख्य आतिथ्य, डाॅॅॅ. सुरेश सिंह मुख्य चिकित्साअधिकारी झाँसी, डाॅॅॅ. रेखा रानी संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण झाँसी मण्डल, डाॅॅॅ. डीएस गुप्ता वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय झाँसी के विशिष्ट आतिथ्य एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅॅॅ. डीके गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियो द्वारा दीप प्रज्जवलित कर व क्षय रोग के बैक्टीरिया की खोज करने वाले महान वैज्ञानिक डाॅॅॅ. राॅबर्ट काॅक के चित्र पर मार्ल्‍यापण कर किया गया।
डाॅॅॅ. डीके गर्ग जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा क्षय रोग की भयावहता को आकड़ों के साथ बताते हुए क्षय रोग की रोगथाम हेतु चलाये जा रहे पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियन्त्रण कार्यक्रम /डाॅट्स की विस्तृत जानकारी प्रदान की। अपर निदेशक,चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण झाँसी मण्डल झाँसी द्वारा संगठित होकर क्षय रोग की जानकारी जन-जन तक पहुंंचाने हेतु आशा बहुओंं एवं नर्सिंग स्कूल के छात्र-छात्राओ को प्रेरित किया। डाॅॅॅ. सुरेशसिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी झाँसी ने समाज में क्षय रोग के संंक्रमण को रोकने हेतु सम्पर्क में आने वाले संदिग्ध क्षय रोगियो को निदान हेतु सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजने के लिए प्रेरित किया। उन्होने सभी नर्सिंग छात्र-छात्राओ को अपना कार्य पूर्ण निष्ठा से कार्य करते हुए 2025 तक प्रधानमंत्री द्वारा तय किये गये क्षय युक्त भारत मिशन को पूर्ण करने का आवाहन किया । डाॅॅॅ. डीएस गुप्ता वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय झाँसी द्वारा एमडीआर मरीजो के उपचार एवं उनके द्वारा संक्रमण को रोकने हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। श्रीमती विद्यावती कालेज आफ नर्सिंग गोरामछिया, राघवेन्द्र नर्सिंग कालेज झाँसी, कमला मार्डन कालेज आफ नर्सिंग की छात्र-छात्राये, डाॅट प्रोवाईडर, आशा एवं विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहें। इस अवसर पर पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यरत उत्कृष्ट कार्य करने हेतु नितिन श्रीवास्तव एसटीएस बंगरा, सतीश कुमार आईसीटीसी काउन्सलर, नवनीत खरे एलए व दिलीप कुमार को पुरूष्कृत किया गया। कार्यक्रम में कमलेश गुप्ता, मोहन राजपूत, आशीष अग्रवाल, नवीन श्रीवास्तव, रघुवेन्द्र सिंह, देवेेन्द्र व्यास, असीम पाण्डेय, बृजपाल, मनीष कुमार, अमित कुमार, नरेन्द्र रावत, अनिल, रवि गुप्ता, रवि श्रीवास्तव, राम कुमार, दिलीप कुमार, बल्लू आदि उपस्थित रहें। संचालन रूपेश कुमार नामदेव जिला कार्यक्रम समन्वयक झाँसी व अन्त में आभार व्यक्त डाॅॅॅ. सूर्यकान्त गुप्ता चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY