जेसीआई गूंज ने कहा आओ चलो हम धरा को बनाएं हरा

0
857

झांसी। गर्मियों के दिनों में जहांं सड़काेंं पर धूप में निकलना मुश्‍िकल होता है, तो अगर कोई दिक्‍कत होने पर धूप में खड़ा होना बड़ा कष्‍टदायक हो जाता है। ऐसे में अगर सड़क के दोनों ओर हरे भरे पेड़ हों तो उसकी छांव में खड़े होकर दिक्‍कत नहीं होती है। इसको देखते हुए हर व्‍यक्‍ति को प्रेरणा लेनी चाहिए कि इस धरा को हरा बनाने की कोशिश करते रहना चाहिए।
ऐसे ही विचारों के साथ गूंज की महिला सदस्‍यों ने रविवार को बीकेडी चौराहा से स्टेशन तक सभी पेड़ो पर संदेश लिखकर लोगोंं को जागरूक किया और पेड़ों की महत्‍वता बताई। सदस्‍याओं ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का एक अनमोल हिस्सा है। इन्हें काटे न बल्कि अपनोंं की तरह सहज कर रखें। गूंज के सभी सदस्‍यों ने हर एक पेड़ में संदेश लिखा। अपनी भावनाओं को पेड़ो पर लिख कर व्यक्त किया। कार्यक्रम में गूंज की चार्टर अध्यक्ष रेखा राठौर व पूर्व अध्यक्ष योगिता अग्रवाल ने सभी सदस्‍याओं को पेड़ लगाने का निवेदन किया, तो अध्यक्ष दिव्या अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा बनाई गई। इस मौके पर डॉ ममता दासानी, दीप्ति अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, वसुधा प्रेमानी आदि मौजूद रहे। आभार सचिव निशु जैन द्वारा व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY