गुड वर्क : आखिर यह पुलिस को क्‍या हुआ

0
998

झाँसी। हर साल की तरह बेजुबान जानवरों और पक्षियों को पानी पिलाने के लिए समाजसेवी संगठनों द्वारा जगह-जगह पर पानी की टंकियां और मिट्टी के बर्तन पेड़ों में रखवाने का कार्य किया जाता है। इस वर्ष अभी से अधिक गर्मी पड़ने के कारण पानी की समस्या अधिक है। यही कारण है कि एक माह पहले ही अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान की शुरुआत समाजसेवी संगठन ने नहीं बल्‍िक नवाबाद थाने की पुलिस ने की है। हालांकि कई लोग इसकी सराहना कर रहे हैं, तो कई लोग यह भी पूछ बैठते हैं यह हमारी पुलिस अच्‍छे कार्य कबसे करने लग गई।
गर्मी को देखते हुए गायों व जानवरों के लिए नवाबाद प्रभारी निरीक्षक दीपक मिश्रा ने पानी की टंकी रखवाई। टंकी रखे जाने के साथ दिन में दो बार पानी भरने की व्यवस्था भी गई है। नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक मिश्रा ने पानी की टंकी रखवाने के अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि यह पुनीत कार्य है। इंसान तो अपनी जरूरत के सभी इंतजाम कर लेता है, लेकिन पशु पक्षी लाख कोशिशों के बावजूद व्यवस्था नहीं कर पाते। इसलिए वे गर्मियों में प्यासे मर जाते हैं। उन्होंने कहा कि बेजुबान जानवरों के पीने के लिए टंकियां और बर्तन रखवाए जा रहे है। इस कार्य में संगठनों के साथ ही सभी को अपना योगदान देना चाहिए। वहीं, आम लोगों से कहा है कि वे बेजुबान जानवरों की पीड़ा को समझकर उनके पीने के लिए पानी की व्यवस्था करें।

LEAVE A REPLY