छात्रों में कैरियर के प्रति जागरूकता का होना आवश्‍यक: कुलपति

0 विश्‍वविद्यालय में प्रथम बार आयोजित हुआ छात्र काउंसिलिंग सम्मेलन

0
901

झांसी। वर्तमान में विश्‍वविद्यालयों में विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम चल रहे हैं। छात्रों को अपने आसपास के क्षेत्र में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी होना चाहिये। आज आवश्‍यकता इस बात की है कि छात्र-छात्राओं का उनके कैरियर के प्रति जागरूक होना अत्यन्त आवश्‍यक है, जिससे छात्र अपनी योग्यता तथा पसन्द के अनुरूप पाठ्यक्रम का चयन कर सकें। यह विचार बुन्देलखण्ड विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो.सुरेन्द्र दुबे ने गांधी सभागार में बुन्देलखण्ड विश्‍वविद्यालय तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्कूल स्टूडेण्ट इन्टरेक्‍शन मीट-2018 के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्‍यक्‍त किए।
प्रो. दुबे ने कहा कि पहले छात्रों की उच्च शिक्षा हेतु पाठ्यक्रम का चयन छात्र के अभिभावक ही तय करते थे, परन्तु आज स्थिति में परिवर्तन हो चुका है। आज विभिन्न विश्‍वविद्यालयों में चल रहे पाठ्यक्रमों के बारे में विभिन्न सूचना माध्यमों से छात्र-छात्राएं जानकारी प्राप्त कर लेते है। उन्होंने कहा कि आज छात्रों के पास विभिन्न पाठ्यक्रमों के विकल्प मौजूद है, अतः आवश्‍यकता इस बात की है कि इन्‍टरमीडिएट उत्तीर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारेे में जागरूक किया जाए, जिससे छात्र अपनी योग्यता अनुसार पाठ्यक्रम का चयन कर अपने तथा देश का नाम रोशन कर सकें।
कुलसचिव सीपी तिवारी ने कहा कि आज शिक्षा संस्थानों का उत्तरदायित्व है कि वे अपने पाठ्यक्रमों के बारे में छात्रों को जानकारी प्रदान करें। अधिष्‍ठाता अकादमिक प्रो. एसपी सिंह ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विश्‍वविद्यालय में समन्वयक प्रवेश परीक्षा प्रो. रोचना श्रीवास्तव ने विश्‍वविद्यालय तथा विश्‍वविद्यालय में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम का शुभारम्‍भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवन से हुआ। मंचासीन अतिथियाेें को पुष्‍प कलिका देकर सम्मानित किया गया। आभार संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो. एसके कटियार ने व्यक्त किया। संचालन डा. रामवीर सिंह ने किया।
उद्घाटन सत्र के पश्‍चात विश्‍वविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा पीपीटी के माध्यम से झांंसी नगर के विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चों को अपने-अपने विभागों में चल रहे पाठ्यक्रमों की वर्तमान में प्रासंगिकता तथा कैरियर के रूप में उन केन्द्रीय विद्यालय न. 1, केन्द्रीय विद्यालय न.2, रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल, ब्लू वैल्‍स पब्लिक स्कूल, निर्मला कॉन्वेण्ट पब्लिक स्कूल, एचएम मैमोरियल इंटर कॉलेज, हाफिज सिद्दकी इन्टर कॉलेज, बडागांंव इण्‍टर कॉलेज, पं. रामसहाय षर्मा इन्टर कॉलेज, बरूआसागर, जे.एल.एन.इन्टर कालेज, उल्दन, हरिहर खेत्रा इन्टर कॉलेज, लठवारा, सूरज प्रसाद बालिका इन्टर कॉलेज, राजकीय इन्टर कॉलेज के छात्र-छात्राएं तथा शिक्षक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर वित्त अधिकारी धरमपाल, बी.बी.सी. के प्राचार्य डा.एम.एम.पाण्डेय, प्रो.वी.के.सहगल, प्रो.एम.एल.मौर्य, प्रो.एम.एम.सिंह, प्रो.अपर्णाराज, प्रो.आर.के.सैनी, प्रो.पूनम पुरी. प्रो.सीबी सिंंह, डा.ऋषि सक्सेना, डा.डी.के.भट्ट, डा.काब्या दुबे, डा.बी.के.सिंह, डा.एस.एन.सिंह, डा.एल.के.द्विवेदी, डा.संगीता लाल, डा.राधिका चौधरी, डा.विनीत कुमार, डा.यशोधरा शर्मा, डा.मीनाक्षी सिंह, डा. अनु सिंघला, डा.रमेश कुमार, डा. नुपुर गौतम, डा.श्‍वेता पाण्डेय, डा. रैना गर्ग, डा.पुनीत बिसारिया, डा.पूनम महरोत्रा, डा.विजय यादव, डा.रेखा लगरखा, डा.अंकित जैस्मिन लाल, डा.अंकित श्रीवास्तव, डा. शिप्रा गुप्ता वशिष्‍ठ, विनम्रसेन सिंह, आर्कि.प्रदीप यादव, साबिर अली आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY