विवि : छह नकलची पकड़े, बाकि पर की जाएगी कार्रवाई

एक केन्द्र पर सामूहिक नकल की घटना पाई गई

0
1118

झांंसी। बुन्देलखण्ड विश्‍वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्नातक तथा पराास्नातक की वार्षिक परीक्षाओं में नकल रोकने के और भी अधिक कड़़ाई से प्रयास किये जा रहे हैं। कुलसचिव सीपी तिवारी ने बताया कि विश्‍वविद्यालय की परीक्षाओं को प्रदेश
शासन के निर्देशानुसार नकल विहीन परीक्षा करवाने के लिए प्रयास कडाई से किये जा रहे हैं।
उन्‍होंने बताया कि उडाका दलों के द्वारा कुल छह परिक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयेाग करते हुए पकड़े गये हैंं। इसके अतिरिक्त स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय, डुंगरा (टहरोली) झांंसी में सामूहिक नकल की घटना पायी गई। उन्होंने कहा कि सामूहिक नकल के इस मामले में अनुचित साधन समिति द्वारा जॉचोपरान्त नियमानुसार कार्रवाही की जायेगी।
उन्होंने बताया कि आज दोनों पालियों की परीक्षाओं में स्नातक तथा परास्नातक स्तर के कुल 65395 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 62518 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए, जबकि 2877 परीक्षार्थीं परीक्षा में अनुपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY