जिन्‍दगी केे रंगमंच में खुद को साबित करने का आया मौका : सीपी पैन्यूली

विदाई समारोह आयोजित कर शिक्षकों ने की उज्‍जवल भविष्‍य की कामना

0
807

झाँसी। बुन्‍देलखण्‍ड विश्‍वविद्यालय के भास्कर जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह विभागाध्यक्ष डॉ. सीपी पैन्यूली की अध्यक्षता में हुआ।
विदाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ. सीपी पैन्युली ने कहा कि गुरु पिता के समान होता है। आज आप हमारे नाम से जाने जाते हैं, भविष्य में आप इतना ज्ञानार्जन करें कि हम आपके नाम से जाने जाएं। उन्‍होंने कहा कि अभी तक आपने जो भी सीखा और जाना। संस्‍थान से निकलने के बाद उसकी सही परीक्षा आपको देनी होगी। जिंदगी के रंगमंच पर खुद को साबित कर सर्वश्रेष्‍ठ बनना होगा। वरिष्ठ शिक्षक उमेश शुक्ला ने कहा कि विभाग में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है। उन्होंने सभी को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जुट जाने की सलाह दी। अंतिम वर्ष के छात्रों ने अपने तीन वर्ष के अनुभवों को साझा किया। भरत कुमार सिंह, मेघा झा, धर्मेंद्र कमरया, प्रतीक्षा गुप्ता, मेहताब, डाली पांडेय और आभास ने काव्य पाठ किया। अंजू अनिल, काजल यादव, जाहिदा नाज, रितिका दुबे, अंकिता ने नृत्य प्रस्तुति किया। रजत गुप्ता और स्वस्ति साहू को क्रमश: मिस्टर और मिस फेयरवेल चुना गया। सौरभ राय को परफार्मर आफ द डे चुना गया। कार्यक्रम में आकाश कुलश्रेष्ठ, शालू कुमारी, राज यादव, ऋषभ व्यास, डा. उमेश कुमार, सतीश साहनी, डा. श्वेता पांडेय, कौशल त्रिपाठी, जय सिंह, अभिषेक कुमार, डा. अजय कुमार गुप्ता, जयराम कुटार, दिलीप कुमार उपस्थित रहे। संचालन चंचल गुप्ता और अनवर कासिम एवं आभार व्यक्त मोहित प्रजापति ने किया।

LEAVE A REPLY