तन की तंदरुस्ती असली खुशियों का खजाना

0
819

झांसी। विश्व स्वास्‍थ्‍य दिवस के उपलक्ष में उप्र महिला उद्योग व्यापार मण्डल ने रोटरी क्लब द्वारा आयोजित वॉकथन और योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में आयोजित स्‍लोगन प्रतियोगिता में व्यापार मण्ड‍ल की महामंत्री रजनी गुप्ता को बेस्ट स्लो‍गन के लिए पुरस्कृत किया गया। उनका स्लोगन ‘तन की तंदरुस्ती है उसकी खुशियों का खजाना, इसलिए मेरी जान रोज वॉक पर जरुर जाना’ था। व्यापार मण्डल की अध्यक्ष कंचन आहूजा ने कार्यक्रम की सराहना की और रजनी गुप्ता को बधाई दी। उन्होंने अच्छी सेहत के लिए प्रतिदिन वॉक करने पर जोर दिया। इस मौके पर ऊषा सेन, नीलम खन्ना, चंदा अरोरा आदि ने प्रतियोगिता व प्रशिक्षण में भाग लिया।

————————–

शिविर में किया रक्तदान

झाँसी। आल इंडिया पयाम-ए-इंसानियत फोरम (झाँसी यूनिट) के तत्वावधान में रक्तदान शिविर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश सिंह के मुख्य आतिथ्य, आचार्य हरिओम पाठक, मुख्य ग्रंथी ज्ञानी महेंद्र सिंह, गौरव दयाल व डॉ. आफताब आलम के विशिष्ट आतिथ्य तथा रिटायर्ड असिस्टेंट कमिश्नर आरपीएफ सैयद नूर अहमद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभासद विद्या प्रकाश दुबे, नईम अहमद, गोपाल, मोहम्मद नईम, इलियास अली, हाजी अजीज़, आशुतोष द्विवेदी, मुफ्ती सिद्दीक़ उपस्थित रहे। संचालन मुफ्ती अफ्फान असअदी एवं आभार व्यक्त मज़हर अली ने किया।

LEAVE A REPLY