न रहें किसी पर निर्भर, हो जाएं वित्तीय साक्षर

0
757

झांसी। हमारे संगठन का उद्देश्य ना केवल नारी सशक्तिकरण है, बल्कि आर्थिक रुप से निर्भर और हर क्षेत्र में जागरुक करना भी है। जब परिवार में कोई अप्रिय घटना घट जाती है, तब हमको तकलीफ होती है और ऐसे में किसी भी काम में होने वाली दस्तावेज पूरे करने की कार्रवाई बहुत मुश्किल हो जाती है। उक्त विचार महिला व्यापार मण्डल अध्यक्ष शालिनी गुरबख्शानी ने वित्तीय साक्षरता पर आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि सशक्तिकरण के साथ ही अब हम महिलाओं को जागरुक भी करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप्र व्यापार मण्‍डल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय पटवारी और विशिष्ट अतिथि बिजनेस डेवलपमेण्ट के आनंद मिश्रा रहे। इस दौरान शिवाली अग्रवाल ने कहा कि पुरुष ने पालिसी कराई और महिला ने संभालकर अलमारी में रख दी, लेकिन जब उसकी जरुरत पड़ी तो खंगालते ही रह जाते हैं। इसका कारण अधूरा ज्ञान होता है। महिलाओं को जागरुक करने के लिए विक्रमजीत कौर ने बीड़ा उठाया और महिलाओं को वित्तीय साक्षर बनाकर उनको म्यूचुअल फण्ड, पालिसी व इण्वेस्टमेण्‍ट की जानकारी दी। महिलाओं को एक बुकलेट भी वितरित की गई, जिसमें सारी जानकारियों का ब्यौरा दिया गया था। इस मौके पर सारिका मल्होात्रा, रितु मल्होत्रा, रश्मि, प्रतिभा, रचना चड्ढा, शालू, दीपा छावड़ा, कविता, कंचन, माला मल्होत्रा, सरिता मित्तल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY