सरकार कर रही प्रतिदिन नए कीर्तिमान स्‍थापित : सौम्‍या अवस्‍थी

हर पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाना सरकार का उद्देश्य

0
951

झाँसी। वर्तमान सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को सदर तहसील प्रागंण में तीन दिवसीय लोक कल्याण मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें आकांक्षा समिति ने रक्तदान शिविर भी लगाया।
मेला का शुभारंभ जिलाधिकारी की पत्नी सौम्या अवस्थी ने रिया झा के साथ मिलकर किया। सौम्या अवस्थी ने कहा कि उप्र सरकार हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर जनता की निरंतर सेवा कर रही है। उन्होंने सरकार द्वारा जनहित में संचालित योजनाओं की अद्यतन जानकारी रखने व जागरुक होकर उसका पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि बबीना विधायक राजीव सिंह ने कहा कि मेले का मूल उद्देश्य लोगों को सरकार द्वारा जनहित में संचालित समस्त योजनाओं की अद्यतन जानकारी देकर छूटे एवं पात्र लोगों को सरकार की नीति, उपलब्धियों से अवगत कराकर लाभान्वित करना है। उप जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा है कि वर्तमान सरकार ने पुलिस विभाग की महत्वपूर्ण योजना डायल 100 को बदलकर यूपी 100 करके जो कार्य किया है वह बहुत सराहनीय है। अब दिन हो या रात यूपी 100 आपके साथ। यह एक आपातकालीन सेवा है। अब कोई भी पीड़ित अपनी शिकायत 100 नंबर पर फोन, मैसेज, फेसबुक, ट्विटर, जीमेल, वाट्सएप के माध्यम से भी कर सकते है।
लोक कल्याण मेला एवं प्रदर्शनी में सूचना विभाग, जिला आकांक्षा समिति, स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), राजस्व विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, बाल विकास परियोजना, बेसिक शिक्षा विभाग, उप्र कौशल विकास मिशन, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, समाज कल्याण विभाग, नगर निगम, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, पुलिस, महिला एवं बाल कल्याण, अल्पसंख्यंक कल्याण एवं वक्फ, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, पंजाब नेशनल बैंक, उज्जवला योजना, उप्र नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण सहित विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाए। अतिथियों ने विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से उप्र सरकार की जनहित में चलायी जा रहीं योजनाओं को दिखाया गया। साथ ही एक साल नई मिसाल पुस्तिका भी वितरित की गई।
लोकमान्य तिलक कन्या इंटर कालेज, आर्य कन्या इंटर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत, समूहगान, स्वच्छ भारत मिशन पर नुक्कड़ नाटक, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की छोत्राओं ने कविता पाठ प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में एएसपी सिटी अभिषेक कुमार, आकांक्षा रिछारिया, डा. अलका सेठी, नीलम गुप्ता, सीता गुप्ता, निरुपमा मोहन, अलका जैन, शुभ्रा कनकने, संगीता अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, अभिषेक ताम्रकार, प्रीति साहू, रुचि साहू, रुचि भार्गव, सुमित गौर, राजा प्रताप सिंह, नीलम सिंह, शिवानी यादव, सहायक निदेशक सूचना सुधीर कुमार उपस्थित रहे। संचालन नीति शास्त्री व आभार व्यक्त सदर तहसीलदार सतीशचंद्र ने किया।

इनका हुआ सम्मान

लोक कल्याण मेला में विधायक ने रक्तदान शिविर में अतुलनीय योगदान देने पर मेडीकल कालेज के डा. विकास गोयल, डा. एमएस आर्या, डा. योगेश, डा. बावी, बृजेश कुमार, पुष्पा पीटर, प्रेमकुमार, राहुल बाजपेई, महीपत, गोविंद को प्रशस्त्रि पत्र भेंट किए। उचित दर विक्रेताओं की सूची में सदर तहसील से मोहम्मद इश्हाक, राकेश कुमार, रामेश चंद कुशवाहा, पार्वती देवी, मनीराम गुप्ता, नगर निगम के मुकेश राय, अमित सोनी, मंगल यादव, राकेश शर्मा, मोहम्मद इकबाल को प्रशस्त्रि-पत्र दिए गए। उप जिलाधिकारी की पहल पर पहली बार तहसील झाँसी में विरासत खातेदारों की सूची में वर्ष 2017-18 के लिए विरासत प्रशस्त्रि-पत्र नंदकिशोर, रोहित, मोहित, प्रमोद, मातादीन, गयादीन, रविकांत, संदीप कुमार, दीवान सिंह, शंकर दयाल, नारायण दास, ब्रजेश पाठक, मेहरबान, नंदराम, रचना सेन, राघवेंद्र सिंह, सीताराम, अशोक कुमार, प्रेमपाल, चेतराम, सताराम, प्रतिपाल, बाबूलाल, धर्मेंद्र, हरनाम सिंह, विवेक कुमार, मिश्रा, लक्ष्मन, चंदन, सुंदर, बृजेंद्र कुमार, चतुर सिंह को प्रशस्त्रि-पत्र दिए गए।

LEAVE A REPLY