16 को मुख्‍यमंत्री नगर निगम में और नगर आयुक्‍त होंगे मलेश्‍ािया में

0
1105

झांसी। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्‍यनाथ 16 अप्रैल को झांसी महानगर मेें विभिन्‍न परियोजनाओं के उदघाटन व विकास की समीक्षा के लिए आ रहे हैंं और उनकी महत्‍वपूर्ण बैठक इस बार नगर निगम सभागार में आयोजित की जाएगी। वहीं नगर आयुक्‍त प्रताप सिंह भदौरिया मलेशिया में 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक होने वाली कार्यशाला में भाग लेने के लिए शुक्रवार को महानगर से लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
बता दें कि नगर आयुुक्‍त के साथ नगर विकास मंत्री उप्र सरकार सुरेश खन्‍ना, प्रमुख सचिव नगर विकास सहित अन्‍य अधिकारी भी मलेशिया जा रहे है। इस कार्यशाला में जाने का उद्देश्‍य स्‍मार्ट सिटी और भारत सरकार के स्‍वच्‍छता अभियान को उत्‍तर प्रदेश में और कारगर तरीके से लागू करने से सम्‍बंधित है। ऐसे में नगर आयुक्‍त शुक्रवार को झांसी से रवाना हो गए।

—————

आईआरसीटीसी लखनऊ से कराएगा सिंगापुर और मलेशिया की सैर

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लांच किया टूर पैकेज
पैकेज 24 मई से 31 मई तक का होगा
www.irctctourism.com वेबसाइट से करें लॉगइन

झाँसी। अब सिंगापुर व मलेेशिया जाने के लिए किसी निजी टूर ऑपरेटर के दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। गर्मियों के मौसम में विदेश घुमने की प्लानिंग करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने सिंगापुर-मलेशिया के लिए टूर पैकेज लांच किया है। सात दिनों व आठ रातों वाला यह पैकेज 24 मई से 31 मई तक का होगा। इसमें लखनऊ से क्वालालमपुर मलेशिया वाया सिंगापुर एवं सिंगापुर से लखनऊ वापसी का हवाई टिकट के अलावा तीन दिनों की मलेशिया यात्रा में जेन्टिंग, हाईलैण्ड्स, टि्वन टावर, सिटी टूर इत्यादि दर्शनीय स्थलों का भ्रमण शामिल है। तीन दिन के सिंगापुर भ्रमण में नाइट सफारी, सिटी टूर, यूनिवर्सल स्टूडियो, सेन्टोसा आईलैंण्ड इत्यादि सम्मिलित हैं।
इस पैकेज के तहत दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 75 हजार 500 रुपए देने होंगे। जबकि तीन व्यक्तियों के साथ ठहरने पर पैसेज प्रति व्यक्ति 74 हजार पांच सौ रुपया है। माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज 67 हजार (बैड सहित) तथा बिना बिना बैड पैकेज 57 हजार पांच सौ रुपया होगा।
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए पैसेंजर लखनऊ के गोमतीनगर पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से बुकिंग करा सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन बुकिंग के लिए पैसेंजर आईआरसीटीसी की वेबसाइट (www.irctctourism.com) पर लागइन कर भी इस पैकेज को बुक करा सकते हैं। उनका कहना है कि बुकिंग पहले आओ पहले पाओ आधार पर की जाएगी।

यहां भी करवा सकते हैं बुकिंग

रेलवे इन पैकेज की बुकिंग लखनऊ गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन में करेगा। इसके अलावा लखनऊ के हेल्पलाइन नंबर 0522-2305522, 4042362, मोबाइल नंबर 9794863619,9794863629 और 9794863615, कानपुर के नंबर 9794844569/59, इलाहाबाद के 9794844566, वाराणसी के नंबर 9794844568/70, आगरा 9794863617/41 व झाँसी के 9794863633 पर बुकिंग कराई जा सकती है।

LEAVE A REPLY