आखिर क्‍यों आया मण्‍डलायुक्‍त को गुस्‍सा

लक्ष्मी तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द शुरू न करने पर जल निगम को कार्रवाई की चेतावनी

0
974

झाँसी। लक्ष्मी तालाब के वास्तविक स्वरुप को सुरक्षित करने के साथ ही तालाब के समीप पूर्व से संचालित रास्ते को पक्का कराए जाने पर जोर देते हुए अभी तक सौंदर्यीकरण पर कोई भी कार्य न होने पर मंडलायुक्त ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि पूर्व में कई बार जल निगम को कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए जा चुके हैं लेकिन अब तक इसे शुरू नहीं किया गया। कार्य जल्द प्रारंभ न किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रविवार को अपराह्न करीब डेढ़ बजे लक्ष्मी तालाब पहुंची मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव ने जल निगम को निर्देश दिए कि नेचुरल बाउंड्री को सुरक्षित किए जाने के बाद ही सफाई कार्य किया जाए। सबसे पहले प्राथमिकता से तालाब की सुरक्षा के लिए जल्द फेसिंग कराई जाई। जब तक तालाब की भूमि सुरक्षित नहीं की जाएगी काम नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि कार्य तीन फेस में किया जाए। सबसे पहले फेसिंग के द्वारा बाउड्री बनाकर भूमि सुरक्षित की जाए। उसके बाद तालाब की सफाई, सिल्ट सफाई के साथ जलकुंभी की सफाई की जाए तथा तृतीय फेस में सौंदर्यीकरण का कार्य हो। मंडलायुक्त ने कहा कि यदि डीपीआर संशोधित की जानी है तो उसे संशोधित कराया जाएगा। तालाब की पैमाइश कर भूमि को सुरक्षित रखने के निर्देश सदर एसडीएम को भी दिए गए। उन्होंने भ्रमण कर भूमिधरी को भी देखा। वहां जल निगम द्वारा कराए गए निर्माण को हटाए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय अपर आयुक्त उर्मिला सोनकर खाबरी, एसडीएम अनुनय झा, प्रभारी मुख्य अभियंता जल निगम सर्वेश कुमार, अधिशाषी अभियंता नरेंद्र कुमार वर्मा, कौशल किशोर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY