नेत्रदान का संकल्प लिया ही नहीं, दूसरों को भी दिलवाया

0
1136

झांसी। कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट द्वारा अध्यक्ष वैशाली पुंशी की अध्यक्षता में नेत्रदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कोहिनूर के सदस्यों ने नेत्रदान के फॉर्म भरकर नेत्रदान का संकल्प लिया। सहसचिव भूमिका सिंह ने बताया कि अगर अमर होना चाहते हैं, तो नेत्रदान करें। आपके मरणोपरांत भी किसी की जिंदगी में नेत्रदान करने से उजाला होगा। सहकोषाध्यक्ष सिमरन चड्ढा ने कहा कि आंखों से कीमती कोई रत्न नहीं होता है और इससे बड़ा कोई दान नहीं हो सकता है। मरने के बाद जो हमारा नहीं हो, उसको दान में देने में हर्ज क्या है। दिव्या सक्सेना ने बताया कि नेत्रदान के जरिए आप किसी की बेरंग दुनिया में भी रंग भर सकते हैं, जिससे वह भी ईश्व‍र की बनाई इस सुंदर दुनिया को देख सके। इस मौके पर नीतू आनंद, संजय चड्ढा, रितू सिंह, नीलम सरकारिया, जगदीश सुंदरानी, आनंद राज, योगेश सिंह, जीत पुंशी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY