गूूंज का प्रयास : एक बेटी की शादी कर दिया गृहस्‍थी का सामान

0
905

झांसी। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जैसे नारे देकर सरकार दूसरों को जागरुक तो कर रही है, लेकिन इस दौरान बेटियों पर हो रहे अत्‍याचारों से जनता बदहवास सी हो जाती है। ऐसे में कोई संगठन किसी की बेटी का विवाह करा दे या उसकी बेटी के नाम पर कोई मदद कर दे, तो उस परिवार के लिए इससे बड़ी कोई मदद नहीं हो सकती है।
कुछ ऐसा ही सराहनीय प्रयास जेसीआई झाँसी गूँज द्वारा करते हुए एक गरीब परिवार की पुत्री निशा पाल की शादी में सहयोग किया गया। गूंज के सहयोग से जिस बेटी का विवाह कराया जा रहा है, वो चार बहने है। उनके ऊपर से पिता का साया उठ चुका है। माँ जैसे तैसे चार बेटियो का पालन पोषण कर रही है। ऐसे में उन बेटियों का विवाह के लिए सोचना उसके लिए सपना जैसा था, लेकिन इसकी जानकारी जब गूँज की सदस्यों को हुई तो उन्होंने उस कन्या के सहयोग के लिए कदम उठाया और उसके विवाह के लिए हरसम्‍भव प्रयास किया। विवाह के लिए गूंज की सदस्‍याओं ने उस कन्‍याा के सुखी जीवन के लिए तमाम उपहार दिए। इसकेे तहत गूँज की चार्टर अध्यक्ष रेखा राठौर द्वारा 20 हजार की एफडी दी गई, ताकि जब भी उसे अपनी परिवार में पैसों की जरूरत हो तो एक सहारा उसके पास हो। साथ में पूर्व अध्यक्ष योगिता अग्रवाल द्वारा गोदरेज अलमारी और अध्यक्ष दिव्या द्वारा मिक्सी दी गई। सभी कैबिनेट सदस्यों ने साथ मिलकर फ्रीज दिया। सोहिता अग्रवाल की ओर से सिलाई मशीन, गूँज की संरक्षिका आशा कारनानी द्वारा चुनरी और सोने की गिन्नी दी गई। गूँज के एक एक साथी ने मिलकर घर गृहस्थी के सामान के साथ साडी सूट पायल बिछिया और अनेको उपहार उसे भेंंट किये। उनके घर में शादी का सामान रखने की जगह भी नहीं थी, जिसकी वजह सभी सामान उनके पड़ोसी के यहाँ रखा गया है। इस माैके पर आशा कारनानी, वसुधा प्रेमानी, पारूल, पूजा, प्रीति अग्रवाल, स्वालेहा खान, सपना, सीमा यादव, ईशा प्रेमानी, सुचेता, ममता दासानी, अलका, माला मल्होत्रा, दीपिका खण्डेलवाल, जया, शिल्पी आदि माैजूद रहे । अंत में आभार सचिव निशु जैन ने व्यक्त किया ।

LEAVE A REPLY