सौर ऊर्जा से जगमगाएगा यह किला

0
1069

झांसी। विश्‍व धरोहर दिवस का आयोजन क्षेत्रीय पुरातत्‍व विभाग के तत्‍वावधान में रानी लक्ष्‍मीबाई के ग्रीष्‍म महल बरुआ सागर के किले में किया गया। इसमें कई स्‍कूलों के विद्यार्थियों ने शामिल होकर प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

विश्‍व धरोहर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सरस्‍वती विद्या मंदिर, नगर पालिका पब्‍लिक हाईस्‍कूल, बाल कल्‍याणम बालिका संस्‍कृत जूनियर हाईस्‍कूल, जीपी नायक गर्ल्‍स इण्‍टर कालेज, आरएस मेमोरियल पब्‍लिक हाईस्‍कूल बरुआ सागर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान धरोहर अभिरुचि चित्रकला प्रतियोगिता व सामान्‍य ज्ञान प्रतियोगता का आयोजन किया गया, जिसमें झांसी व देश के अन्‍य क्षेत्रों में विद्यमान प्राचीन धरोहरों के बारे में प्रश्‍न पूछे गए। शुभारम्‍भ करते हुए बरुआसागर नगर पालिका परिषद अध्‍यक्ष प्रतिनिधि ओमी कुुशवाहा ने बरुआ सागर किले के प्रांगण में उद्यान विकसित करने व पर्यटकों के लिए प्रसाधन कक्ष बनवाने का आश्‍वासन दिया। उन्‍होंने बताया कि जल्‍दी ही रात्रि में यह किला सौर ऊर्जा से चलने वाली लाईट से जगमगाएगा। विशिष्‍ट अतिथि ग्रेट झांसी एडवेंचर क्‍लब के निदेशक राहुल मिश्रा ने ‘बरुआसागर में पर्यटन की सम्‍भावना एवं विकास’ विषय पर व्‍याख्‍यान दिया। अंत में पुरातत्‍व अधिकारी डॉ. एसके दुबे ने आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि छात्रों को अपनी पुरानी विरासत के संरक्षण के प्रति जागरुक रहने की आवश्‍यकता है। किसी भी ऐतिहासिक भवनों के अवलोकन के समय उनको कुरुप न करें और किसी अन्‍य को भी यह न करने दें। क्‍योंकि हमारी धरोहर ही हमारा गौरव है और इसे आने वाली पीढ़ी के लिए बचाए रखना हम सभी का परम दायित्‍व है। इस मौके पर लालमेन, सीमा अग्रवाल, स्‍वाति, धर्मेंद्र कुमार, सुनील रायकवार, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुकेश कुमार, ओमप्रकाश, केशवलाल व रतीराम ने सहयोग प्रदान किया।

गया।

LEAVE A REPLY