स्‍थापना दिवस पर शर्बत पिलाया, गर्मी से दी राहत

0 जिये मुहिंजी सिंध ने मनाया संस्‍था का पहला जन्‍मदिवस

0
1286

झांसी। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर ‘जिये मुहिंजी सिंध’ महिला विंग झांसी के तत्‍वावधान में अध्‍यक्ष श्रीमती कंचन आहूजा की अध्‍यक्षता में संस्‍था का स्‍थापना दिवस राहगीरों को तपती गर्मी में ठण्‍डा शर्बत पिलाकर मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि महापौर रामतीर्थ सिंघल, विशेष अतिथि उद्योग व्‍यापार मण्‍डल के जिला अध्‍यक्ष अशोक जैन, सिंधी समाज के सम्‍मानीय दादा भगवान दास आनंदानी, आयकर अधिकारी लक्ष्‍मी मंगतानी ने उपस्‍थित होकर संस्‍था को आर्शीवाद और शुभकामनाएं दीं। संस्था की अध्‍यक्ष कंचन आहूजा ने बताया कि शर्बत वितरण का मूख्‍य उद्देश्‍य तपती गर्मी से लोगों को राहत दिलाना था, जिससे हम सब मिठास के साथ आपस में भाईचारा बनाकर रहें। इस सेवा में संस्‍था की महिलाओं व सिंधी समाज के सम्‍मानित वर्ग ने बढ़चढ़कर भागीदारी की। इस मौके पर रश्‍मि भागचंदानी, वसुधा, ममता दासानी, प्रियंका पारेचा, हर्षा सिंधी, सपना गंगवानी, महक, कनन, हिना कारनानी, राखी कारनानी, वैशाली कारनानी, इशा, पूनम गोविंदानी, भारती केशवानी, दीक्षा, राधिका, मोनिका बजाज, पूजा आनंदानी, सीमा, हर्षा बजाज, हरीश हासानी, मनोज खियानी, चंद्र कुमार आहूजा, अमर कारनानी, मनोहर सहजवानी आदि मौजूद रहे। सचिव भावना सहजवानी व कोषाध्‍यक्ष आशा कारनानी ने आभार व्‍यक्‍त किया।

LEAVE A REPLY