रेलवे इंजीनियर्स ने कहा रक्‍तदान महादान

0
888

झांसी। सीएमएलआर वर्कशॉप में नार्थ सेण्‍ट्रल रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन के तत्‍वावधान में रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्‍य कारखाना प्रबंधक आरडी मौर्या मुख्‍य अतिथि और उपमुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर विकास कुमार चौरसिया, फिल्‍म स्‍टार गौरव प्रतीक, एआईआरईएफ के महासचिव एके त्‍यागी, एनसीआरईए के महासचिव आरके गुप्‍ता विशेष अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारम्‍भ दीप प्रज्‍जवलन कर किया।
इस दौरान वक्‍ताओं ने रक्‍तदान को महादान बताते हुए सुधीर गुप्‍ता, श्रीगोपाल, रवि गुप्‍ता के प्रयासों की सराहना की। डॉ. वीके गुप्‍ता ने रक्‍तदान के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी और भ्रांतियों को दूर करते हुए अत्‍याधुनिक मशीनों से रक्‍त की जांच की जानकारी दी। मनोज सूर्यवंशी ने सर्वप्रथम रक्‍तदान किया। रक्‍तदान के बाद सभी रक्‍तदाताओं को स्‍मृति चिह्न देकर सम्‍मानित किया। इस दौरान एनसीआरईए के वर्ष 2018-19 के वार्षिक कैलेण्‍डर का लोकार्पण भी किया गया। संचालन रेल रक्‍तदान क्‍लब के संयोजक सुधीर गुप्‍ता ने किया। आरके द्विवेदी ने आभार व्‍यक्‍त किया। इस मौके पर राजेश गुप्‍ता, डीके साहू, नवीन शुक्‍ला, अरुण गुप्‍ता, विनोद सरावगी, उमेश सिकोरिया, कुमार विकास, अंकित शर्मा, अनिल कुमार, अरविंद सक्‍सेना, अजय चौरसिया, कुलदीप, संतोष मिश्रा, रवि रायकवार, ज्ञानेंद्र आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY