साम्‍प्रदायिक सौहार्द और शांति से मनाएं हर त्‍यौहार

शबे बारात पर्व के मद्देनज़र हुई शांति समिति की बैठक

0
795

झाँसी। कोतवाली परिसर में सोमवार की शाम शबे बारात पर्व के मद्देनज़र एक शांति समिति की बैठक क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र सिंह परिहार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। शांति समिति की बैठक में बोलते हुए क्षेत्राधिकारी ने कहा कि त्योहार हमारी रीति व परंपरा के प्रतीक है और ये आपसी भाईचारे व सौहार्द को बढ़ावा देते हैं। इसलिये सभी का कर्तव्य बनता है कि दूसरे वर्ग के त्योहार में दूसरे वर्ग के लोग अपनी सहभागिता निभाकर आपसी भाईचारे की कड़ी को मजबूत करें।
अपर नगर आयुक्त रोहन सिंह ने मौजूद सभी लोगों से अफवाहों से दूर रहने व किसी भी तरह की अफवाह की सूचना पुलिस को तुरंत देने की अपील की। पुलिस अपने तरीके से असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने का कार्य कर रही है। बैठक में अतुल किल्पन, अंचल अड़जरिया, सुलेमान मंसूरी, नूर अहमद मंसूरी, व्यापारी नेता सुनील अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे। अंत में कोतवाल उमेश चंद्र त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY