25 लाख लाओ, तभी बारात लेकर आएंगे, शादी का रिश्ता तोड़ा : रिपोर्ट गौरव कुशवाहा

0
780

झाँसी। 25 लाख रुपयों की मांग पूरी न करने पर शादी करने से इंकार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि लड़के ने लड़की के साथ छेड़छाड़ भी की है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के सीपी मिशन कंपाउंड में रहने वाले रामचरन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि उसकी पुत्री का विवाह नवाबाद थाना क्षेत्र के वीरांगना नगर में रहने वाले सचिन वर्मा से तय हुा था। 29 जुलाई को सचिन वर्मा अपने पिता बी एल वर्मा मां श्रीमती विमला व अन्य रिश्तेदारों के साथ शादी का रिश्ता पक्का करने उसके घर आए थे। सभी बातें तय होने के उपरांत उसकी पुत्री की शादी 29 अप्रैल 2018 को तय की गई। इस पर उसने सचिन के हाथ में उसी दिन पांच लाख रुपये, एक सोने की अंगूठी व वस्त्र दिए थे। इसके पश्चात सभी लोग शादी की तैयारियों में जुट गए। इसी बीच सचिन वर्मा के घर वालों ने उसकी पुत्री को फोन करके मिलने को बुलाया और जबरन पुत्री को कपूर नर्सिंग होम ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया था। इसके बाद शादी के पांच दिन पूर्व 23 अप्रैल को सचिन वर्मा आदि लोग उसके घर आए और बोले की शादी में 25 लाख रुपये नगद दोंगे तो पुत्री की शादी में बारात लेकर आएंगे। साथ ही धमकी देते हुए बोले कि अगर किसी से शिकायत की तो लड़की को गंदे-गंदे आरोप लगाकर बदमान कर देंगे। जब पुत्री ने शादी तोड़ने की बात का विरोध किया तो विपक्षियों ने बुरी नियत से पुत्री को हाथ पकड़कर अश्लील हरकत की। इसके बाद सभी लोग धमकी देकर चले गए। इसकी सूचना पुलिस को दी मगर पुलिस ने प्रार्थना पत्र नहीं लिया। शिकायती पत्र में कहा है कि शादी की तैयारियों में उसका लाखों रुपया खर्च हो गया। शादी टूटने से समाज में उसकी छवि धूमिल हो रही है। शिकायती पत्र के माध्यम से उसने रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। एसएसपी ने सीपरी बाजार थानाध्यक्ष को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। इस आदेश के तहत पुलिस ने सचिन वर्मा, बी एल वर्मा व दो व्यक्ति अज्ञात के खिलाफ दफा 354, 406, 504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

LEAVE A REPLY