ओवर रेटिंग और अवैध शराब को लेकर मण्‍डलायुक्‍त खफा

स्‍कूल वाहनाेें पर भी कार्रवाई के दिए निर्देश, समीक्षा के दौरान विद्युत व आबकारी विभाग की कार्य प्रणाली पर जताया असंतोष

0
1270

झांसी। ओवर रेटिंग व अवैध शराब पर अब तक मण्डल में क्या कार्यवाहियां की गई, जिसकी कोई भी सूचना बैठक में न लाने पर उप्र आबकारी आयुक्त से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश के साथ आबकारी विभाग के कार्यों पर मण्डलायुक्त ने असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने महिलाओं के विरूद्ध हुये अपराधों पर सख्त धाराओं में कार्यवाही करने, जेल में अभियान चलाकर औचक निरीक्षण किया जाने के निर्देश दिये। ताकि आपत्तिजनक वस्तु को जेल के अन्दर जाने से रोका जा सके। मण्डल में हर्ष फायरिंग होने पर क्षेत्र के थानेदार जिम्मेदार होगें, ऐसे प्रकरण में त्वरित सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी मण्डलायुक्त श्रीमती कुमुदलता श्रीवास्तव ने आयुक्त सभागार में मण्डलीय कानून व्यवस्था, एन्टी भू-माफिया कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुये दिये। उन्होंने इन्फोर्समेन्ट के कार्यों में गति लाये जाने का सुझाव दिया ताकि अवैध ढंग के कार्यों को रोका जा सके। मण्डलायुक्त ने विद्युत विभाग के कार्यों पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुये सुधार लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सीधे और स्पष्ट रूप से कहा कि यदि कहीं पैसे लेकर काम करने की शिकायत प्राप्त हो तो जांच कर सम्बन्धित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायें। उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी व तार चोरी को रोकने के लिय पुलिस गस्त में विभागीय अधिकारी कर्मचारी शामिल होकर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग में करप्शन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने ताकीद करते हुये कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस व आईजी आर एस में विभाग की अधिक शिकायतें प्राप्त होती है। विशेष रूप से बिल गडबड़ी से सम्बन्धित जिनका निस्तारण संवेदनशील होकर किया जाये। अवैध शराब व ओवर रेटिँग पर भी मण्डलायुक्त सख्त नाराज हुयी, उन्होंने जानकारी मांगी तो उप आबकारी आयुक्त एस के राय कोई जानकारी नही दे सके, उन्होंने ओवर रेटिंग को रोकने के लिये छापे मारी के विषय में जानकारी ली साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा की जाये समीक्षा दौरान आरटीओ से स्कूली वाहनों की जांच और क्या कार्यवाहियां की गई के विषय में विन्दुबार सूचना उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वाहनों पर की गई कार्यवाही की जानकारी स्कूल प्रबन्धन को भी दी जाये। इस मौके पर डीआईजी जवाहर सिंह, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, जालौन डा.मन्तान अख्तर, ललितपुर, मानवेन्द्र सिंह, एसएसपी झांसी विनोद कुमार सिंह, एपी ललितपुर डा. ओपी सिंह, एडएसपी जालौन, एसएन तिवारी, अपर आयुक्त श्रीमती उर्मिला सोनकर खाबरी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY