इसके उपयोग से गंदगी के राक्षस का बढ़ रहा बल और ताकत

पॉलीथिन के दुष्प्रभाव की दी जानकारी

0
787

झांसी। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नगर निगम झांसी के द्वारा अनवरत रूप से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आज जिला जनकल्याण महासमिति के द्वारा , स्वच्छता की सबसे बड़ी दुश्मन एवं गंदगी और प्रदूषण बढ़ाने में सहायक पालिथीन उपयोग के बजाय कपड़े के थैले उपयोग में लाने के लिये महानगर के कई बाजारों में ग्राहकों व दुकानदारों के बीच पहुंचकर जन जागरूकता अभियान चलाकर पालिथीन के दुष्प्रभावों व नुकसानों की विस्तृत जानकारी दी गई ।

—————————————————————–

जॉब चाहिए हमारे पास आईए, अपने रिज्‍यूम और आधार कार्ड के साथ मिलें, इण्‍डिया प्‍लेसमैण्‍ट, इलाहाबाद बैंक चौराहे के पास, सदर बाजार रोड, सिविल लाईन्‍स, झांसी

सम्पर्क करें- 6392325259

—————————————————————–

जिला जन कल्याण महासमिति के केन्द्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी के निर्देशन में चले जागरूकता अभियान में बताया गया कि आमतौर पर लोग पालिथीन में कचरा बांधकर सड़क पर फेंक देते है जिससे सबसे अधिक गंदगी फैलती है । इसलिए इसका बहिष्कार जरूरी है । इस मौके पर महासमिति कार्यकत्तार्ओं ने कपड़े के थैले वितरित करते हुए लोगों से पालिथीन वापस ली। अभियान में मुख्य रूप से सचिव सतेन्द्र कुमार तिवारी, सुरेश कुमार गौड़,पवन कौशिक, दयाराम वर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, इकबाल सिंह खनूजा, बृजेश मीना, हितेश साहू ,अनुपम शर्मा, जगदीश कुशवाहा,सतेन्द्र सोनी, रोहित सविता ,रणधीर सिंह बबूआ ,राजू सैन ,शंकर मास्टर आदि उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY