यात्रियों को पिलाया ठण्‍डा पानी

0
1341

झाँसी। रेलवे स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह नेगी द्वारा शीतल पेय जल वितरण शिविर का उदघाटन किया गया। झाँसी रेलवे स्टेशन पर भीषण गर्मी से जूझ रहे यात्रियों को शीतल पेय जल वितरण हेतु भारत स्काउट्स एंड गाइड्स उत्तर मध्य रेलवे के सौजन्य से 22 जून तक के लिए नि:शुल्क शीतल पेय जल वितरण शिविर का लगाया गया है। यह सुविधा उपरोक्त अवधि में सभी प्लेटफार्म पर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के 15-20 सदस्यों द्वारा निरंतर प्रदान की जायेगी।
इस शिविर के शुभारम्भ के अवसर पर अपर मण्‍डल रेल प्रबंधक सहित अन्य शाखाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार वरि मंडल विद्युत अभियंता, जेपी शर्मा वरि मंडल यांत्रिक अभियंता(ओ एंड ऍफ़), आफताब अहमद वरि मंडल अभियंता(ओपी), गिरीश कंचन स्टेशन डायरेक्टर तथा अजय दुबे परिवहन निरीक्षक आदि उपस्थित रहे। स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों में अशोक चतुर्वेदी, संजय चतुर्वेदी, शशि, पंकज देओधर, धीरज कुशवाहा, वासिम अहमद, लखन सिंह कुशवाहा, रितेश कुशवाहा, राहुल साहू, मोहित, जुगल तथा पवन का विशेष योगदान रहा।

————————

गोंडवाना एक्सप्रेस से यात्री का मोबाइल चोरी

झांसी। भुसावल से झांसी की ओर आ रही गोंडवाना एक्सप्रेस से यात्री का बदमाश मोबाइल चोरी हो गया। इसकी पीड़ित ने झांसी जीआरपी से शिकायत करते हुए घटना के बारे में बताया।
भुसावल से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन गोंडवाना एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-5 की सीट 21 पर आशीष कुमार निवासी राजगढ़ राजस्थान सफर कर रहा था। सफर के दौरान उसने अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगा दिया। इसी दौरान मौके का लाभ उठाकर बदमाश उसका मोबाइल चोरी कर ले गये। काफी खोजबीन के बाद भी मोबाइल का कोई सुराग नहीं लगा तो इसकी लिखित शिकायत झांसी जीआरपी से की गई। जीआरपी ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY