महिलाओं को आत्‍मनिर्भर बनाना किसका है यह उद्देेेेश्‍य

0
1511

झांंसी। उप्र महिला व्‍यापार मण्‍डल का उद़देश्‍य महिलाओं को अपने पैरो पर खड़ा करना, उनको आत्‍मनिर्भर और स्वाबलंबी बनाना है। इससे महिलाएं अपने परिवार के साथ हर कदम पर अन्‍य तरीकों के अलावा आर्थिक रुप सेे भी साथ खड़़ी़ रहें। उनको अपने कामों के लिए न किसी के सामने हाथ फैलाना पड़े, बल्‍िक समय पर वह अपने परिवार की मदद भी कर सकें। उक्‍त विचार महिला व्‍यापार मण्‍डल की नगर अध्‍यक्ष शालिनी गुरबख्‍शानी ने स्थानीय होटल में उप्र महिला व्यापार मंडल, नगर शाखा द्वारा आयोजित क्‍वीन्‍स क्रियेशन नामक प्रदर्शनी केे शुभारंभ के माैैके पर व्‍यक्‍त किए।
कार्यक्रम की अध्‍यक्षता उप्र व्‍यापार मण्‍डल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय पटवारी ने की। कार्यक्रम का शुभारम्‍भ मुख्‍य अतिथि श्रीमती सरिता सिंह, कमिश्नर वाणिज्य कर के कर-कमलों द्वारा फीता काटकर हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर, श्रीमती सांत्वना गौतम, माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक डॉ रोहित पांडेय, जीविका संस्था की अध्यक्ष आरती बैरी, वरिष्ठ समाजसेवी राकेश सेन, न्यू स्टार बेकरी की संचालिका शबीना खान व प्रिया मसाले की एमडी दीपशिखा शर्मा उपस्थित रही।

महामंत्री शिवाली अग्रवाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण तब तक सम्भव नहीं है जब तक वे आत्मनिर्भर न बन जाये और हमारी संस्था का उद्देश्य ऐसी ही महिलाओं को आगे लाना हैं जो अपने परिवार के व्यापार या खुद के स्थापित व्यापार से अपनी एक पहचान बना रही हैं। इस प्रदर्शनी में आधुनिक परिधान, मसालों, कॉस्मेटिक, ज्वेलरी, टपरवेयर प्लास्टिक, डिज़ाइनर सूट, चश्मे, आदि के लगभग 25 स्टॉल लगाये गये,जिनमे प्रथम दिन लगभग 800/900 लोगो ने अवलोकन किया व महिलाओं की प्रतिभा को सराहा व भूरी भूरी प्रशंसा की।

इस अवसर पर संरक्षिका रजनी वर्मा, 92.7 BIG FM की आरजे अभिलाषा, कोषाध्यक्ष सारिका मल्होत्रा, सह-सचिव सोनिया सिंह, अनुराधा श्रीवास्तव, कविता शर्मा, कंचन सक्सेना, मनु शर्मा, मीना लालचंदानी, निशा दुबे, माला मल्होत्रा, चित्रा लाला, अंजू सोनी, दीपा छाबड़ा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY