यहां खेल और मस्ती ही नहीं, बच्चे कुछ सीखेंगे भी

0
831

झांसी। एएस इवेण्ट प्लेनर के तत्वावधान में एक समर कैम्प का उद्घाटन नगर विधायक द्वारा किया गया। 25 मई तक चलने वाले इस कैम्प में बच्चोंं को खेल कूद और मस्ती के साथ बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा। समर कैम्प में बच्चों के साथ-साथ उनकी माताएं भी सहभागिता कर रही है।
शिविर की आयोजक अंजली सिंह ने बताया कि समर कैम्प में बच्चों को डांस, आर्ट, क्राफ्ट, म्यूजिक, कराटे आदि विधाएं सिखाने के लिए क्लासिस लगायी जा रही हैंं। कैम्प का शुभारम्भ गुरुवार को नगर विधायक रवि शर्मा द्वारा किया गया। कैम्प में महिलाओं को आत्म रक्षा के गुर, खाना बनाना, हेयर स्टाइल, मेकअप, डांस आदि सिखाया जाएगा। उन्होंंने बताया कि हर साल सिर्फ बच्चों का ही समर कैम्प लगाया जाता है, लेकिन इस बार किड्स केयर अकेडमी द्वारा महिलाओं का आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके लिए भी क्लासिस लगायी जा रही है। इस दौरान ब्राइडल ड्रिमस स्लून के संचालक विपिन व वैष्णवी वर्मा, नटराज डांस ग्रुप से रेमो, मिनी गिफ्ट कलैक्शन के मनीष कुशवाहा, आयुषी अग्रवाल, आभा कंचन, रोहित, आयशा खान, सौम्या अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY