नगर निगम ने महानगर को स्‍वच्‍छ दिखाने के लिए ये क्‍या किया

0 स्‍वच्‍छ भारत अभियान के तहत क्‍या कर रहा है ननि बताएगी यह फिल्‍म

0
1088

झांसी। नगर निगम द्वारा महानगर को स्‍वच्‍छ दिखाने और स्‍वच्‍छ भारत अभियान का हिस्‍सा बनने के लिए साफ सफाई और पेपर वर्क ही नहीं किया। अब एक काम यह भी है जिसके द्वारा नगर निगम स्‍वच्‍छ भारत के बारे में अपने आंंकड़ेे प्रस्‍तुत करेगा और इसमें झांसी के कई माननीयाेें के साथ ही मॉडल्‍स भी झांसी की स्‍वच्‍छता के बारे में अपनी राय देते नजर आयेंगे। इसके लिए नगर निगम एक डाक्‍यूमेण्‍ट्री का निर्माण करा रहा हैैै। इस निर्माणाधीन डाक्‍यूमेण्‍ट्री में बताया जाएगा कि झांसी महानगर की स्‍वच्‍छता को लेकर झांसी के माननीय से लेकर आम जनता की सोच को कैसी है और किसने क्‍या सहयोग किया। हमारे देश की सरकार स्‍वच्‍छता अभियान चला रही है, लेकिन देश की राजधानी की दुर्दशा से हर कोई वाकिफ है। ट्रेन से जाने वाला वहां की स्‍वच्‍छता सुबह सुबह ही देख सकता है। ऐसे में हम अपने महानगर को तो बहुत से बहुत स्‍वच्‍छ मानते हैं। कम से कम यहां आने वालों का एेेेेसा स्‍वागत तो नहीं होता है। इन सभी बातों को नगर निगम एक डाक्‍यूमेण्‍ट्री बनवाकर प्रस्‍तुुुत करने जा रहा है, जिससे झांसी महानगर की ऐतिहासिक छवि में सुधार हो और लोग एक बार यहां आने की सोच बना सकें।
इसके लिए मुम्‍बई से आए रोहित पण्‍डित एक ऐसी डाक्‍यूमेण्‍ट्री फिल्‍म बनाने जा रहे है, जिसमें नगर निगम की सफाई व्‍यवस्‍था के बारे जानकारी दी जाएगी। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह फिल्‍म लगभग एक लाख रुपए की लागत से तैयार की जा रही है। इस फिल्‍म में झांसी नगर निगम ने स्‍वच्‍छता अभियान में क्‍या-क्‍या काम किए और किस तरह स्‍वच्‍छ भारत अभियान में महानगर को शामिल करने के लिए तैयारी की, इन सबकी जानकारी दी जाएगी। झांसी के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक जागरण के प्रबंध निदेशक यशोवर्धन गुप्‍त, समाजसेविका नीति शास्‍त्री, सदर विधायक रवि शर्मा और महानगर धर्माचार्य प. हरिओम पाठक नगर निगम के स्‍वच्‍छता अभियान के ब्राण्‍ड एम्‍बेसडर हैं। विगत दिनाेें में सफाई व्‍यवस्‍था को लेेेेकर महानगर की छवि में जो सुधार हुए हैं, उसको दर्शातेे हुए इस फिल्‍म में ऐतिहासिक स्‍थानों का जिक्र कर यह बताया जाएगा कि आज भी महानगर अन्‍य नगरों की अपेक्षा कितना साफ एवं स्‍वच्‍छ है। इस फिल्‍म के माध्‍यम से लोगों को यह भी संदेश दिया जाएगा कि वह अपने महानगर को स्‍वच्‍छ रखने के लिए हर सम्‍भव प्रयास करें और आने वाले दिनों में झांसी देश का सबसे स्‍वच्‍छ शहर बन सके। इस फिल्‍म में मुम्‍बई के मॉडल्‍स के अलावा कई जाने माने कलाकारों के संदेश दिखाए जाएंगे। फिल्‍म निदेशक रोहित के अनुसार फिल्‍म 30 मिनट की रखी जाएगी और इसमें महानगर के प्रमुख लोगों के साथ आम लोगों को शामिल किया जाएगा। फिल्‍म का मुहूर्त जल्‍दी ही रखा जाएगा, जिसका प्रमुख कारण नगर आयुक्‍त प्रताप सिंह भदौरिया का बाहर होना है। जानकारों का मानना है कि जो दिखता है वो बिकता है कि तर्ज पर फिल्‍म के बनने के बाद सही प्रमोशन होने पर झांसी महानगर में जहां नगर निगम को प्रमुखता दी जाएगी, वहीं पर्यटन भी बढ़ने की सम्‍भावना है।

LEAVE A REPLY