आतंकवाद के विरोध में दिलाई शपथ्‍ा

0
993

झांसी। कार्यालय मंडल रेल प्रबंधक में आतंकवाद विरोध दिवस के अवसर पर संजय सिंह नेगी अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को शपथ ग्रहण कराई गई। शपथ में उन्होंने कहा की ” हम भारतवासी अपनी देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ विश्वास रखते हैं, तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं की हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जातिि के सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझ-बूझ से काम करने और मानव जीवन मूल्यों को ख़तरा पहुचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।
——————

टिकट जांच अभियान चलाया, वसूले 27410 रुपए

झांसी। रेल प्रशासन ने बताया कि खैरार रेलवे स्टेशन पर विपिन कुमार सिंह वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक झाँसी के निर्देशन तथा रेलवे मजिस्ट्रेट बांदा केे नेतृत्व में बस रेड कर वृहद टिकट जांच अभियान चलाया चलाया गया। जाँच अभियान के दौरान पैसेंजर आदि गाड़ियों को रोककर गहनता से जाँच की गयी। जाँच के दौरान गाड़ियों में महिला कोच, पैंट्रीकार, दिब्याग कोच आदि की भी जांच की गयी। इस अभियान में बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज एवं गन्दगी फैलाते हुए कुल 49 प्रकरण पकडे गए, जिनसे जुर्माना स्वरुप रूपए 27410/- वसूल किये गए। इस अभियान में अजय कुमार, आरके मिश्रा, आरके वाजपेयी एवं केबी लाल द्वारा विशेष योगदान प्रदान किया गया।
इस प्रकार के औचक जांच अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे। ऐसे में यात्री उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें, स्टेशन व रेल परिसर में गंदगी ना फैलाएं तथा असुविधा से बचें।
————————

झांसी से लाल कुआं तक सीधी चलेगी गाड़ी

0 आगरा, हाथरस, बरेली होकर चलेगी ग्रीष्‍मकालीन ट्रेन

झांसी। यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराने हेतु उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 04187/04188 झांसी-लालकुआं साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष एक्सप्रेस गाड़ी का संचालन किया जाएगा।
यह गाड़़ी़ झांसी से प्रत्‍येक शुक्रवार को चलेेेगी। इसके 25 मई से 27 जुलाई तक 10 फेरे लगेंगे। वहीं
लालकुआं से प्रत्‍येक शनिवार को चलेगी। इस गाड़ी में एसएलआर/डी-02, सामान्य श्रेणी-06, स्लीपर श्रेणी -04, ए.सी.-III-03 आदि मिलाकर कुल 15 डिब्बे होंगे। यह झांसी से रात्रि 11.05 बजे चलेगी और सुबह 10.45 बजे लाल कुआं पहुंचेगी। इसी क्रम में यह गाड़़ी़ लाल कुआं से दोपहर 12.10 बजे चलकर रात्रि 12.30 बजे झांसी पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY