विवि : आईटीएचएम के विद्यार्थियों नेे मारी बाजी

0
1040

झांसी। बुन्‍देलखण्‍ड विश्‍वविद्यालय के पर्यटन एवंं होटल मैनेजमेण्‍ट विभाग द्वारा संचालित पीएमकेवीवाय के अंतर्गत 15 मई को आयोजित परीक्षा जो टूरिज्‍म एण्‍ड हास्‍पिटल स्‍किल काउंसिल नई दिल्‍ली द्वारा ऑनलाइन आयोजित की गई थी, का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। इसमें टूर एस्‍कार्ट और फूड बेवरेज कोर्स के सभी अभ्‍यर्थी पास हो गए हैं।
आईटीएचएम के विभागाध्‍यक्ष प्रो. सुनील कुमार काबिया ने बताया कि टूर एस्‍कार्ट में प्रथम स्थान पर फ़ैजान कुरैशी को 85% अंक एवंं द्विवतीय स्‍थान पर पीयूष रुइना को 84% अंक प्राप्‍त हुए हैं। फूड एण्‍ड बेवरेज कोर्स में वीरेन्‍द्र कुमार 81.83% अंकाेें के साथ प्रथम व आनन्‍द्र कुमार 81.67 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। उन्‍होंने बताया कि यह कोर्स 15 जनवरी से प्रारम्भ हुए थे और विभाग के शिक्षकोंं व इण्‍डस्‍ट्री के गेस्‍ट लेक्‍चरर की लगन और मेहनत से इतना उत्तम परिणाम आया है। अब विभाग द्वारा इन अभियर्थियो की जॉब के लिए प्रयास किया जाएगा। यह रोज़गारपरक कोर्सेज निशुल्‍क थे। प्रो. काबिया ने यह भी बताया की जल्द ही केटरिंग, फ्रण्‍ट आफिस, फूड प्रोडक्‍शन और टूर आपरेशन आदि के कोर्सेज भी निशुल्‍क शुरू किए जाएँगे, जिसकी सूचना विभाग में उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY