सावधान : मैं अमिताभ बच्‍चन बोल रहा हूंं, कौन बनेगा करोड़पति से

एक ठगी के मामले में अमिताभ बच्‍चन सहित कईयों के खिलाफ दी तहरीर

0
1301

झांसी। आज कल लोगों को जल्‍दी से जल्‍दी करोड़पति बनने की ऐसी ललक लगी हुई है कि वह सही या गलत कुछ नहीं सोचते हैं। कहीं से भी अाॅॅॅफर भ्‍ार मिल जाए, उसको भुनाने की इतनी जल्‍दबाजी रहती हैै कि वह उसके बारे में कहीं दूसरे को न पता चल जाए इस सोच के कारण बिना किसी से मशविरा किए गलत कदम उठाने से नहीं चूकते है। ऐसा ही एक मामला झांसी के बरुआसागर का सामने आया है, जहां ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नाम से आये एक फोन कॉल पर 25 लाख की रकम जीतने की बात कहकर एक गरीब से हजारों की ठगी का मामला सामने आने से नगर में तमाम प्रकार की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। इसको लेकर पीड़ित ने स्थानीय पुलिस सहित एसएसपी को दिए लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से अभिताभ बच्चन समेत 6 लोगोंं पर ठगी का मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगायी है।
सूचना के अनुसार बरुआसागर के मोहल्ला सनोरा निवासी सुरेश रजक ने स्थानीय पुलिस सहित एसएसपी को दिए लिखित शिकायती पत्र में बताया कि 16 मई 2018 को सुरेश की पुत्री सोनम के मोबाइल फोन पर एक कॉल आयी थी, जिसमें कहा गया कि सोनी टीवी चैनल पर आयोजित प्रोग्राम कौन बनेगा करोड़पति में अभिनेता अभिताभ बच्चन द्वारा उसका लकी ड्रा में चयन किया गया है और उस लकी ड्रा में सोनम की 25 लाख की लॉटरी लगी है। इसको पाने के लिए उसे पहले इस खाता संख्या में 30 हजार रुपए जमा करने होंगे, तभी जीती हुई रकम मिल सकेगी। सोनम उस समय घर पर अकेली थी, जिसको यह जानकारी होने के कारण उसने किसी तरह 25 लाख के लालच में फंसते हुए रुपयों की व्यवस्था कर फोन पर बताए गए उक्त खाते में 18 हजार और उसी दिन 8200 रुपये के साथ कुल 26,200 रुपये की रकम जमा करा दी। वहीं पीड़ित के व्हाट्सएप पर फर्जी तरिके से चिपकाए गए फोटो के साथ कौन बनेगा करोड़पति के दस्तावेज भी भेजे गए। उसके बाद जब खाता संख्या में नकद रुपये जमा करने पर भी कोई जबाव न आने के बाद पीड़ित ने उक्त नम्बरों पर बात करने की कोशिश की, तो काफी मशक्कत के बाद भी उन नम्‍बरों पर कोई सम्पर्क नहींं हो सका। इससे सोनम सहित पूरा परिवार सदमे में आ गया। पीड़ित ने अपने पिता की सहायता से फोन कॉल पर बताये गए टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम से जुड़े अभिताभ बच्चन सहित सोनी टीवी संचालक, टीवी चैनल हेड, चीफ डायरेक्टर, आयोजक आदि प्रमुख लोगों सहित छह लोगों पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर कड1ी कार्रवाई करने की मांग की। इस मामले को पीड़ित परिवार द्वारा न्यायालय में भी ले जाने की बात कही जा रही है। वहीं स्थानीय पुलिस के अनुसार प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच की जा रही है और जो दोषी हाेगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY